दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - पश्चिम दिशा में बढ़ेगा चक्रवात निवार

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Nov 24, 2020, 9:02 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 अगले 12 घंटे में पश्चिम दिशा में बढ़ेगा चक्रवात निवार : मौसम विभाग

मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल क्षेत्र, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में भी 25-26 नवंबर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. तूफान को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने 7 जिलों में बस सेवाएं रद्द कर दी हैं और कुछ जिलों में ट्रेन सेवा भी रद्द कर दी गई है.

2. फरवरी से पहले कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलने की संभावना नहीं

कांग्रेस को नये अध्यक्ष के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है. कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने मंगलवार को पार्टी के भीतर अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर चर्चा की. इसमें हुई चर्चा से पता चलता है कि फरवरी से पहले नया अध्यक्ष कांग्रेस को मिलना संभव नहीं है.

3. यूपी में लव जिहाद के खिलाफ प्रस्ताव पर कैबिनेट की मंजूरी

योगी कैबिनेट ने धर्मांतरण के खिलाफ प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. उत्तर प्रदेश में अब छल-कपट और धोखे से किसी का धर्मांतरण नहीं कराया जा सकेगा.

4. कोरोना महामारी ने देश की स्वास्थ्य व्यवस्था की खोली पोल

कोरोना महामारी ने एक तरफ कई जिंदगियां तबाह की, वहीं दूसरी तरफ इससे देश की स्वास्थ्य प्रणाली की हकीकत भी सामने आई. कोरोना महामारी पर संसदीय समिति की रिपोर्ट की बात करें, तो इसमें महामारी से लड़ने के लिए भारत की तैयारी और प्रतिक्रिया को पूरी तरह से अप्रभावी बताया गया है.

5. रूस का दावा, 95 प्रतिशत कारगर है स्पूतनिक वी

रूस के गैमलेया नेशनल सेंटर ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी ने दावा किया कि टीकाकरण के 45 दिन बाद कोरोना पर इसका प्रभाविकरण 95 प्रतिशत है.

6. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव से वापसी को तैयार साइक्लिंग बैलेट!

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनावों में बैलट पेपर से चुनाव होने जा रहा है. इसके कारण फिर से साइक्लिंग बैलेट का डर राजनीतिक दलों को सता रहा है. क्या है साइक्लिंग बैलेट.

7. भारत सरकार ने 43 मोबाइल एप्स पर लगाया प्रतिबंध

भारत सरकार ने 43 मोबाइल एप्स को बैन कर दिया है. सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत यह कार्रवाई की गई है.

8. बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए महागठबंधन ने भी उतारा उम्मीदवार

बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को चुनाव होगा. एनडीए के प्रत्याशी विजय सिन्हा और महागठबंधन के उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी आमने-सामने हैं. राजद नेता भाई वीरेंद्र ने अंतरात्मा की आवाज पर होने वाली वोटिंग के दम पर जीत का दावा किया है.

9. कोरोना समीक्षा बैठक: पीएम ने कहा- सभी तक वैक्सीन पहुंचाना हमारा लक्ष्य

राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना समीक्षा बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य सभी तक वैक्सीन पहुंचाना है. कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति का निर्णय सभी राज्यों के साथ मिलकर किया जाएगा.

10. जम्मू-कश्मीर: रोशनी घोटाले पर कानून मंत्री का स्थानीय नेताओं पर गंभीर आरोप

जम्मू-कश्मीर के रोशनी घोटाले पर कानून मंत्री रविशंकर ने स्थानीय नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश में रोशनी एक्ट के तहत फॉरेस्ट लैंड और सरकारी जमीन पर कब्जा किया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details