दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - cds general bipin rawat

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 9 PM
top 10 news at 9 PM

By

Published : Jun 22, 2021, 9:00 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. शांति दोनों देशों के लिए अच्छी है, खासकर पाकिस्तान के लिए : जनरल विपिन रावत

सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा कि एलओसी पर अब तक संघर्ष विराम जारी है, जो एक सकारात्मक संकेत है. साथ ही हम ड्रोन का उपयोग करके हथियारों और गोला-बारूद की घुसपैठ भी देख रहे हैं. यह शांति के लिए शुभ संकेत नहीं है क्योंकि ये ड्रग और हथियार आंतरिक शांति प्रक्रिया को बाधित करने के लिए हैं.

2. Pfizer को भारत में अप्रूवल जल्द, अंतिम चरण में समझौता : सीईओ

अमेरिकी फार्मास्युटिकल दिग्गज फाइजर (Pfizer) ने कहा है कि वह भारत में अपने COVID-19 वैक्सीन के लिए मंजूरी पाने के 'अंतिम चरण' में है. बता दें कि कोरोना संक्रमण रोकने में फाइजर 90 फीसद प्रभावी पाया गया है.

3. राष्ट्र मंच की बैठक में कई दल हुए शामिल, कांग्रेस ने बनाई दूरी

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने दिल्ली में अपने आवास पर राष्ट्र मंच की बैठक की मेजबानी की. जिसमें कई विपक्षी दलों के नेताओं व गैर-राजनीतिक हस्तिओं ने भाग लिया. वहीं, कांग्रेस पार्टी इस बैठक से दूर रही है. निमंत्रण के बावजूद कांग्रेस का कोई नेता बैठक में शामिल नहीं हुआ.

4. 'रेमडेसिविर वितरण पर कांग्रेस नेता की याचिका राजनीति से प्रेरित'

गुजरात भाजपा प्रमुख सी आर पाटिल (C R Patil) ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 महामारी अप्रैल में चरम पर रहने के दौरान सूरत में भाजपा कार्यालय से रेमडेसिविर इंजेक्शन के वितरण को लेकर गुजरात उच्च न्यायालय में कांग्रेस नेता परेश धनानी द्वारा दायर जनहित याचिका के पीछे 'राजनीतिक द्वेष और रंज' था.

5. जानें कैसे महिला ने वृद्धावस्था में साकार किया 'सपना'

जिस उम्र में लोग सेवानिवृत्त होकर चैन की जिंदगी बिताने लगते हैं, उस उम्र में गुजरात की महिला ऊषा लोदया (Usha Lodaya) ने अपना दशकों पुराना सपना पूरा किया और लंबे अंतराल के बाद पढ़ाई करते हुए डॉक्टरेट की उपाधि (doctorate degree) हासिल की.

6. बेटे के 18 साल को होने पर पिता का कर्तव्य खत्म नहीं होता : हाईकोर्ट

दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने वयस्क बेटे के स्नातक की पढ़ाई पूरी करने या कमाना शुरू करने तक 15 हजार रुपये अंतरिम गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है. कोर्ट ने एक तलाकशुदा महिला के मामले में कहा है कि पुत्र के 18 साल के होने पर उसके प्रति पिता का कर्तव्य खत्म नहीं होगा और उसकी पढ़ाई व अन्य खर्चों का बोझ सिर्फ मां पर नहीं डाला जा सकता.

7. दिल्ली पहुंचते ही बोले नीतीश- एलजेपी की टूट में हमारी कोई भूमिका नहीं

मोदी मंत्रिमंडल में जेडीयू के शामिल होने की चर्चा के बीच सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) दिल्ली पहुंच गए हैं. माना जा रहा है कि वे प्रधानमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष से मिलकर इसको लेकर बातचीत कर सकते हैं. वहीं दिल्ली पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने पहली बार एलजेपी में टूट पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

8. HC ने लक्षद्वीप प्रशासक के विवादास्पद आदेशों पर लगाई रोक

लक्षद्वीप सरकार (Lakshadweep Govt) के नए सुधारों पर केरल उच्च न्यायालय (Kerala High Court) ने पलटवार करते हुए लक्षद्वीप प्रशासक द्वारा जारी दो विवादास्पद आदेशों पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने डेयरी फार्म बंद करने और बच्चों के लंच से मीट को बाहर करने के प्रशासक के आदेश पर रोक लगा दी.

9. न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी इलाहाबाद उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एल नारायण स्वामी इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त होने वाले हैं. उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीश 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होते हैं.

10. पीएम के साथ बैठक से पहले महबूबा मुफ्ती का 'पाक-राग'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक से पहले पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि जम्मू कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा रद्द करने के ‘अवैध और ‘असंवैधानिक कदम को वापस लिए बगैर क्षेत्र में शांति बहाल नहीं हो सकती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details