दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - संजय राउत

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM

By

Published : Jun 10, 2021, 6:57 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- रामदेव का यू-टर्न: 'डॉक्टर धरती के भगवान, जल्द लगवाऊंगा वैक्सीन'

योग गुरु बाबा रामदेव (baba ramdev) अब शायद आयुर्वेद बनाम एलोपैथी (allopathic medicine) विवाद को विराम देना चाहते है. यही कारण है कि बाबा रामदेव कोरोना टीका (corona vaccine) न लगवाने के अपने रुख से अब पलट गए है. साथ ही उन्होंने डॉक्टरों को धरती पर भगवान का भेजा हुए देवदूत कहा है.

2- गृह मंत्री के आवास से रवाना हुए सीएम योगी, कल पीएम से करेंगे मुलाकात

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास से रवाना हो चुके हैं. उनके कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की संभावना है.

3- कोविड टीकों की सबसे अधिक बर्बादी झारखंड में, प.बंगाल ने किया पूरा उपयोग

प. बंगाल और केरल में पिछले महीने कोविड के टीके की बर्बादी नहीं हुई. लेकिन झारखंड में एक तिहाई टीके की बर्बादी हुई. ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं. पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में क्रमश: 7.08 फीसदी, 3.95 फीसदी, 3.91 फीसदी, 3.78 फीसदी और 3.63 फीसदी तथा 3.59 फीसदी टीके बेकार गए.

4- नरेंद्र मोदी देश के शीर्ष नेता, चुनावी अभियानों में जाने से मशीनरी पर दबाव : संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश और भाजपा के शीर्ष नेता हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच हाल ही में दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद उन्होंने यह बात कही.

5- कांग्रेस की समिति ने सोनिया को रिपोर्ट सौंपी, जल्द तय होगा पंजाब में सुलह का फार्मूला

कांग्रेस की पंजाब इकाई में कलह को दूर करने के मकसद से गठित की गई तीन सदस्यीय समिति ने सोनिया को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता वाली समिति ने पंजाब में सरकार में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई सिफारिश नहीं की है.

6- स्वास्थ्य-ऊर्जा पर डब्ल्यूएचओ के उच्चस्तरीय गठबंधन की पहली बैठक को हर्षवर्धन ने किया संबोधित

कोविड-19 महामारी ने विभिन्न क्षेत्रों के बीच व्यापक परस्पर निर्भरता की बात को उजागर करते हुए इस आवश्यकता को सुनिश्चित करने को रेखांकित किया है कि विभिन्न क्षेत्रों के बीच आपसी जुड़ाव होना चाहिए. साथ ही इन बातों को प्रभावी एवं सतत सेवा आपूर्ति की नीतियों में परिलक्षित होना चाहिए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने महामारी की चर्चा करते हुए यह बात कही.

7- येदियुरप्पा अच्छा काम कर रहे हैं, मुख्यमंत्री बने रहेंगे: भाजपा राष्ट्रीय महासचिव

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ही रहेंगे. यह बात भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्य के प्रभारी अरुण सिंह ने कही है. उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा मुख्यमंत्री के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं.

8- जानें, कोविड टीका का दुष्प्रभाव युवाओं पर अधिक क्यों

कोरोना का टीका (Covid vaccine) लगवाने के बाद शरीर पर उसका असर अलग-अलग रूपों में सामने आता है. जैसे- सिरदर्द, बुखार, थकान. ये बहुत ही आम बात है. इसका मतलब है कि आपका प्रतिरक्षा तंत्र रिएक्ट कर रहा है. हालांकि, आपकी प्रतिरक्षा तंत्र की यह त्वरित प्रतिक्रिया उम्र के साथ घटती जाती है. यही कारण है कि युवा लोगों में बुजुर्गों की तुलना में दुष्प्रभाव अधिक देखने को मिलते हैं. इसके अलावा कुछ टीके दूसरों की तुलना में ज्यादा प्रतिक्रिया उत्पन्न करते हैं.

9- पुरी रथयात्रा : लगातार दूसरे साल बिना श्रद्धालुओं के होगा आयोजन

ओडिशा के पुरी में हर साल आयोजित होने वाली भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा पर इस साल भी कोरोना का असर दिखेगा. कोविड-19 महामारी के खतरे के मद्देनजर पिछले साल की तरह इस साल भी रथयात्रा में श्रद्धालुओं के शामिल होने पर पाबंदी लगा दी गई है.

10- सूर्य ग्रहण : इन देशों में नजर आएगी 'रिंग ऑफ फायर'

आज यानी की दस जून को होने जा रहा इस साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में केवल अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों में ही सूर्यास्त से कुछ समय पहले दिखाई देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details