दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM

By

Published : Jun 6, 2021, 7:03 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- अनलॉक : कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट में गिरावट, जानिए कल से कहां-क्या खुलेगा

कोरोना महामारी से बचाव के कारण लगाए गए लॉकडाउन में अब ढील देने की कवायद शुरू हो गई है. कल यानी सोमवार से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत महाराष्ट्र के भी कई इलाकों में लागू की गई पाबंदियों में छूट मिलेगी. जानिए, गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अधीन किस राज्य में किन-किन चीजों में सशर्त ढिलाई दी जाएगी.

2- '2डीजी' के बाद कोरोना के खिलाफ एक और दवा पर ट्रायल शुरू, जल्द होगी उपलब्ध

कोविड के मरीजों के लिए एक और दवा जल्द ही बाजार में आ सकती है. इसे सीएसआईआर तैयार कर रहा है. अभी तक इस दवा का उपयोग टेपवर्म संक्रमण के खिलाफ होता रहा है. इसका इस्तेमाल बच्चे और व्यस्क दोनों करते रहे हैं. कौन सी यह दवा है और कौन है लैब पार्टनर, जानें.

3- एलएसी विवाद : कड़ाके की ठंड से चीनी सेना के तेवर ढीले, लौटने को हुए मजबूर

पूर्वी लद्दाख सेक्टर में तैनात चीनी सैनिक क्षेत्र में अत्यधिक ठंड से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इस कारण पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने अपनी 90 प्रतिशत सेना को रोटेट किया है. वे ठंड नहीं झेल पा रहे हैं. इसके ठीक उलट भारतीय जवान एलएसी पर डटे हुए हैं. हमारे जवान दो साल तक लगातार डटे रहते हैं. ऐसी क्षमता चीनी सैनिकों के पास नहीं है.

4- अकेले डॉक्टर के पास पहुंची तीन साल की मासूम, बड़ों को भी प्रेरित कर रही तस्वीर

इन दिनों इंटरनेट पर एक बड़ी ही प्यारी तस्वीर लोगों का दिल जीत रही है. नगालैंड के जुन्हेबोटो जिले के घाटशी तहसील में एक नन्ही सी बच्ची खुद स्वास्थ्य केंद्र पर अपना चेकअप कराने पहुंची. बच्ची की डॉक्टर के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

5- कश्मीर में पर्यटन पर लॉकडाउन की मार, दैनिक कामकाजी परेशान

राजधानी श्रीनगर स्थित डल झील में तकरीबन 300 लोग रोजाना काम कर अपने परिवार का पेट पालते हैं. कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण उनका काम पूरी तरह से ठप हो गया है. हालांकि, प्रशासन ने उन्हें आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है, लेकिन अभी तक किसी को भी कोई लाभ नहीं पहुंचा है.

6- यूपी : योगी को मिली राहत, नहीं बदलेगा नेतृत्व, फिलहाल कैबिनेट विस्तार नहीं

उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने पहुंचे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात के बाद बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित से मुलाकात करेंगे. यह शिष्टाचार भेंट ही बताई जा रही है. वहीं राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने बड़ा बयान देकर यूपी में चल रही सियासी हलचलों को एक नई दिशा दे दी है.

7- जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम कोरोना संक्रमित, गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती

हरियाणा के डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख गुरमीत राम रहीम (gurmeet ram rahim) के कोरोना संक्रमित होने की खबर है. राम रहीम (ram rahim) को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.

8- खतरे में सुंदरवन, कदम नहीं उठाये ताे 'तबाही' मचाता रहेगा चक्रवात

दुनिया के सबसे बड़े डेल्टा क्षेत्र (delta region) सुंदरवन (sunderban) के घने मैंग्रोव वन वास्तव में सभी प्रमुख चक्रवाती तूफानों के लिए एक बफर के रूप में कार्य करते हैं. पर्यावरणविदों की मानें, ताे अगर मैंग्रोव वन नहीं होते तो चक्रवात तूफान बार-बार कोलकाता और इसके आस-पास के क्षेत्रों को प्रभावित करता.

9- सिंडी रेम्रुअत्पुई ने हाई हील्स पहनकर खेला फुटबॉल, हो रही तारीफ

मिजाेरम के आइजाेल में एक युवती सिंडी रेम्रुअत्पुई (Cindy Remruatpuii) काे कुछ अलग अंदाज में फुटबॉल खेलते देखा जा सकता है, साेशल मीडिया में उसकी वीडियो-फाेटाे काे काफी पसंद किया जा रहा है.

10- बंगाल में चुनाव बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक : राज्यपाल धनखड़

पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बेहद चिंताजनक बताया है. इसको लेकर उठाए जा रहे कदमों की जानकारी लेने के लिए वे मुख्य सचिव एच के द्विवेदी से चर्चा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details