दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - TOP 10 @ 7 PM

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM

By

Published : May 19, 2021, 7:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1-विघटन वाले क्षेत्रों में चीन द्वारा नहीं हुई कोई हलचल : सेना प्रमुख

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा है कि पैंगोंग त्सो में विघटन वाले क्षेत्र में चीनी सेना द्वारा किसी तरह की कोई हलचल नहीं हुई है.

2- धनखड़ को राज्यपाल के पद से हटाया जाए: शिवसेना

शिवसेना ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को पद से तुरंत हटाने की मांग की है. पार्टी ने कहा है कि राज्य में राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति बनाने की कोशिश की जा रही है.

3- आईटी मंत्रालय ने व्हाट्सएप को नई निजता नीति वापस लेने का निर्देश दिया

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने व्हाट्सएप को अपनी नई निजता नीति वापस लेने का निर्देश दिया है. सरकार ने नोटिस का जवाब देने के लिए व्हाट्सएप को सात दिन का समय दिया है और अगर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला तो कानून के अनुसार जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

4- राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया

कोरोना संकट के दौर में ब्लैक फंगस भी कई लोगों के लिए जानलेवा साबित हुआ है. ऐसे में राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी बीमारी घोषित कर दिया है.

5- चक्रवात तौकते : गुजरात में हुआ भारी नुकसान, पीएम मोदी ने किया हवाई सर्वेक्षण

चक्रवात तौकते से गुजरात में हुए जान और माल के नुकसान का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भावनगर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी ने हवाई सर्वेक्षण कर गुजरात में हुए नुकसान का आकलन किया.

6- कोरोना वैक्सीन संकट पर दिए बयान पर गडकरी ने दी सफाई, किए तीन ट्वीट

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया से कहा कि वैक्सीन कंपनी 1 की बजाय 10 को लाइसेंस दे और रॉयलटी ले. हर राज्य में पहले से 2-3 लैबोरेटरी है. उनके पास इंफ्रास्ट्रक्चर भी है. वहींं, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने इस बयान पर चुटकी ली है. जिसके बाद नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा मुझे इस बारे में जानकारी नहीं थी.

7- पिनराई कैबिनेट में जानिए किन 11 सीपीआईएम नेताओं को मिली जगह

केरल में पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली सरकार में कई नए चेहरे दिखेंगे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीआईएम) के ग्यारह नए चेहरे हैं. जानिए किनको मिली जगह.

8- खाद के दाम बढ़ाने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण है

कांग्रेस ने बुधवार को खाद (उर्वरक) के दामों में बढ़ोतरी को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, यह निर्णय किसान विरोधी है, क्योंकि इससे किसानों पर अतिरिक्त 20,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.

9- सुरजेवाला का कटाक्ष, क्या भाजपा सुनेगी गडकरी के सुझाव ?

देश में वैक्सीन की मांग को पूरा करने के लिए अन्य वैक्सीन निर्माताओं को लाइसेंस देने के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सुझाव पर कांग्रेस ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि क्या उनकी पार्टी उनके सुझावों को सुनेगी.

10- मुख्यमंत्री केसीआर का गांधी अस्पताल में औचक निरीक्षण और मरीजों से पूछा उनका हाल

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने बुधवार को यहां गांधी अस्पताल का दौरा किया और कोरोना के इलाज के बारे में जानकारी लेने के साथ कोरोना मरीजों से उनका हालचाल पूछा. उन्होंने मरीजों की समस्याओं को दूर करने के लिए तत्काल चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details