हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1.मंत्रिमंडल विस्तार : कई सवालों के मिलेंगे जवाब
2019 में मिले प्रचंड बहुमत के बाद यह पहली बार होगा, कि प्रधानमंत्री मोदी अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. इस वक्त मंत्रिमंडल में 53 सदस्य हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल में 81 सदस्य हो सकते हैं. कई मंत्रियों के पास एक से अधिक विभाग हैं. अगले साल पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. मंत्रिमंडल विस्तार में उनका भी ध्यान रखा जाएगा, ऐसी उम्मीद की जा रही है. थावर चंद गहलोत जैसे वरिष्ठ और मंझे हुए राजनेता को पहले ही दूसरी जिम्मेवारी दी जा चुकी है. हालांकि, इस बार सबसे अधिक चर्चा है कि क्या जेडीयू मंत्रिमंडल में शामिल होगी या फिर सांकेतिक प्रतिनिधित्व का हवाला देकर अलग रास्ता अपनाएगी.
2. पश्चिम बंगाल विधान परिषद का प्रस्ताव पारित, 196 विधायकों ने किया समर्थन
3. इंग्लैंड टीम के सात सदस्य कोरोना पॉजिटिव, पूरी टीम आईसोलेशन में गई
4. केंद्र के कृषि कानूनों के जवाब में महाराष्ट्र सरकार ने तीन विधेयक पेश किए
5. 'राहुल के खिलाफ ट्वीट माेदी सरकार में पदोन्नति का पैमाना'