हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. Cabinet Briefing : मोदी सरकार के बड़े फैसले, कृषि मंडियों को मिलेंगे और संसाधन
2. दिल्ली दंगे : फेसबुक भारत के उपाध्यक्ष अजित मोहन की याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सौहार्द समिति द्वारा जारी सम्मन के खिलाफ फेसबुक भारत के उपाध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक अजित मोहन (Ajit Mohan) की याचिका खारिज कर दी. दरअसल, विधानसभा ने पिछले साल उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों से संबंधित एक मामले में मोहन को गवाह के तौर पर पेश होने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसके बाद उन्हें सम्मन भेजे गए. न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने मोहन की याचिका को अपरिपक्व बताया और कहा कि दिल्ली विधानसभा के समक्ष उनके खिलाफ कुछ नहीं हुआ है.
3. मिशन 2022 को ध्यान में रखकर हुआ है मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार
4. स्वास्थ्य मंत्री बदले जाने पर राहुल का कटाक्ष, यानी अब टीकों की कमी नहीं होगी
5.फ्यूचर-रिलायंस सौदा : अमेजन की याचिका पर 20 जुलाई को SC में सुनवाई