दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - tarun gogoi passes away

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Nov 23, 2020, 7:01 PM IST

हैदराबाद: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई का निधन

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई का 86 वर्ष के उम्र में निधन हो गया है. गोगोई का इलाज गौहाटी मेडिकल कॉलेज (जीएमसीएच) में चल रहा था. विभिन्न अंगों के काम करना बंद करने के बाद गोगोई को वेंटिलेटर पर रखा गया था.

2. अमित शाह ने आदिवासी परिवार का बनाया खाना नहीं खाया : ममता

पश्चिम बंगाल में राजनीति चरम पर है. भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सियासी हमला बोला है.

3. सेना और राॅ प्रमुख के बाद अब 26 नवंबर को विदेश सचिव जाएंगे नेपाल

नेपाल और भारत के बीच संबंध फिर से अच्छे होते दिख रहे हैं. सेना और राॅ प्रमुख के बाद अब 26 नवंबर को विदेश सचिव नेपाल जाएंगे. पढ़ें क्या है विदेश सचिव के दौरे का मकसद.

4. ड्रग्स केस : कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति को मिली जमानत

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को जमानत मिल गई है. शनिवार को भारती की गिरफ्तारी हुई थी. उऩके घर से गांजा बरामद किया गया था. पुलिस का आरोप है कि दोनों ने गांजा लेने की बात स्वीकार की है.

5. गुपकार के खिलाफ नहीं, हम उनके झूठ के खिलाफ : अल्ताफ बुखारी

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी के चुनाव और शहरी स्थानीय निकाय और पंचायत उपचुनाव हो रहे हैं. गुपकार गठबंधन धारा 370 का मुद्दा बार-बार उठा रहा है. वहीं अन्य दल विकास की बात कर रहे हैं. सभी गुपकार गठबंधन के नेताओं को झूठा बता रहे हैं.

6. 90 प्रतिशत कारगर है ऑक्‍सफोर्ड-एस्‍ट्राजेनेका का कोविड वैक्सीन

ऑक्‍सफोर्ड-एस्‍ट्राजेनेका का वैक्‍सीन कोरोना को रोकने में कारगर है. वैक्‍सीन के फेज 3 ट्रायल का अंतरिम परिणाम बताते हैं कि ओवरऑल इसकी एफिशिएंसी 70.4% है.

7. राष्ट्रपति कोविंद कल तिरुमला में करेंगे भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार को तिरुमला जाएंगे और भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करेंगे. राष्ट्रपति कोविंद के सुबह 10:30 बजे तिरुमला पहुंचने की उम्मीद है. राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर सोमवार को अधिकारियों ने तिरुमला में तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

8. संचार के क्षेत्र में काफी अहम साबित हो सकता है ड्रोन और 5जी

5जी की शुरुआत, सूचना से जुड़ने की क्षमता को बढ़ाएगी और रोजमर्रा की वस्तुओं को एक-दूसरे से कनेक्ट करने की अनुमति देगी. एक अध्ययन के अनुसार, 5G नेटवर्क पर होने वाले हमलों जैसे- डिजिटल जासूसी, हस्तक्षेप और पहचान की चोरी को रोकने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा सकता है.

9. लव जिहाद पर बोलीं नुसरत- धर्म को राजनीतिक उपकरण न बनाएं

लव जिहाद के मुद्दे पर टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि प्यार मनुष्य का व्यक्तिगत मामला होता है. उन्होंने कहा कि हम किसी को भी धर्म और जाति के आधार पर नहीं बाटते हैं.

10. 17वीं लोकसभा अभी से इतिहास में दर्ज : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सांसदों के लिए दिल्ली के डॉ. बीडी मार्ग पर बनाए गए बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि 2019 के बाद से 17 वीं लोकसभा का कार्यकाल शुरू हुआ है. इस दौरान देश ने जैसे निर्णय लिए हैं, जो कदम उठाए हैं, उनसे यह लोकसभा अभी से ही इतिहास में दर्ज हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details