दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - जयंत चौधरी

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Jun 13, 2021, 7:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. उत्तर प्रदेश चुनाव पर बोले जयंत चौधरी, नहीं चलेंगे 'लव जिहाद', 'गो आतंक' के मुद्दे

रालोद प्रमुख जयंत चौधरी (RLD chief Jayant Chaudhary) ने कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनावों की दौड़ में हिंदी पट्टी के इस राज्य को सांप्रदायिक ध्रुवीकरण अभियान की भेंट नहीं चढ़ने देगी. 2022 में यूपी में होने वाले चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि चुनावों की खातिर औपचारिक गठबंधन के लिए विस्तार से काम करने की जरूरत है.

2. महाराष्ट्र में 'उथल-पुथल', इंतजार में भाजपा- 'कहीं भाग्य भरोसे छींका टूट जाए'

राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं होता है. यहां दो और दो पांच भी हो सकते हैं. महाराष्ट्र की राजनीति इस वक्त ऐसी ही पहेली बन चुकी है. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का अघाड़ी गठबंधन सत्ता में है. लेकिन हरेक पार्टी एक दूसरे पर निशाना साध रही है. विपक्ष में बैठी भाजपा इस ताक में है, कहीं भाग्य भरोसे छींका टूट जाए. उधर पीएम की तारीफ करने के बाद से शिवेसना नेता ने आज फिर से पीएम पर ही प्रहार कर दिया.

3. पंजाब कांग्रेस विवाद : राहुल से मिला तीन सदस्यीय पैनल, जल्द हो सकता है बड़ा फैसला

पंजाब कांग्रेस के तीन सदस्यीय पैनल ने राहुल से मुलाकात की है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था. इस समिति ने 10 जून को सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी.

4. देखते ही देखते पार्किंग में खड़ी कार जमीन में समाई, देखें ये चौंका देने वाला वीडियो

मुंबई में हुई लगातार बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया. इसी बीच घाटकोपर इलाके से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां पार्किंग में खड़ी कार अचानक पार्किंग के नीचे बने कुएं में समा गई. घटना घाटकोपर के रामनिवास सोसायटी में हुई जहां पंकज मेहता की कार कुएं में डूब गई.

5. दिल्ली में अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी, सोमवार से खुलेंगी सभी दुकानें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन में बड़ी छूट की घोषणा की है. दिल्ली के बाजार और मॉल्स से ऑड-इवेन की व्यवस्था हटाई जा रही है. वहीं, शर्तों के साथ साप्ताहिक बाज़ार को भी अनुमति दी जा रही है. लेकिन स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर और स्पा आदि अभी बंद रहेंगे.

6. विधायक निधि का 50 फीसदी जनसंपर्क में कर सकेंगे खर्च, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव

शिवराज सरकार विधायकों को अपनी विधायक निधि का 50 फीसदी जनसंपर्क में खर्च करने का प्रावधान लागू करने जा रही है, ताकि कोरोना संकट के दौरान विधायक जरूरतमंदों की मदद कर सकें. इसके लिए अगली कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा.

7. कोरोना लॉकडाउन के बाद मशहूर हुए कांजी बड़े वाले बाबा का निधन

आगरा के रहने वाले नारायण सिंह (कांजी बड़े वाले बाबा) का शनिवार देर रात निधन हो गया. वह काफी समय से कैंसर पीड़ित थे. एक समय था जब बाबा सोशल मीडिया के जरिए पूरे देश में छा गए थे, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बाबा का ठेला लगना बंद हो गया था.

8. जम्मू : उपराज्यपाल ने रखी वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर की नींव, 62 एकड़ में होगा निर्माण

जम्मू में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर की आधारशिला रविवार को रखी गई. मंदिर (Sri Venkateswara Swamy Temple) और उससे जुड़े बुनियादी ढांचे का निर्माण जम्मू के पास मजीन गांव में होगा. इसलिए गांव में 62.06 एकड़ जमीन सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई है.

9. मध्य प्रदेश : ज्योतिरादित्य सिंधिया का रास्ता रोकने वाले NSUI कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज

बिते दिनों NSUI के कार्यकर्ताओं ने गोला का मंदिर चौराहे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले को रोककर विरोध करते हुए बेशरम के फूल भेंट किए थे. गोला का मंदिर थाना पुलिस ने NSUI के कार्यकर्ताओं के इस विरोध को आपदा प्रबंधन अधिनियम और निषेधाज्ञा का उल्लंघन मानते हुए चार कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

10. मुंबई की महिला पुलिस अधिकारी ने एक शख्स के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया

मुंबई पुलिस में कार्यरत सहायक पुलिस निरीक्षक के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. आरोपी कथित बैंकिंग पेशेवर महिला पुलिस अधिकारी के साथ सोशल मीडिया के जरिए मिला. पुलिस अधिकारी ने थाने में शादी का झांसा देकर बलात्कार का मामला दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details