दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश-विदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - भारत में कोरोना संकट

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

छात्रा लॉकडाउन में बनीं आर्टिस्ट
छात्रा लॉकडाउन में बनीं आर्टिस्ट

By

Published : Apr 18, 2021, 7:00 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं

1. खनन गतिविधियों को लेकर अनिश्चितता से गोवा पर कर्ज का बोझ बढ़ेगा: जीएमओईए

गोवा के खान मालिकों के एक निकाय ने आगाह किया है कि खनन गतिविधियों को शुरू करने की अनिश्चितता से राज्य कर्ज के बोझ से दब जाएगा. गोवा खनिज अयस्क निर्यातक संघ (जीएमओईए) के अध्यक्ष अंबर तिंबलो ने कहा कि राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में पर्यटन क्षेत्र का प्रमुख योगदान है. लेकिन हाल में देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से यह क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है

2. भारत में कोरोना संकट : मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को दिए पांच अहम सुझाव

भारत में गहराते कोरोना संकट के बीच हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. खुद पीएम मोदी हालात की लगातार समीक्षा कर रहे हैं. इसी बीच पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं. उन्होंने कहा कि महामारी प्रबंधन का बड़ा हिस्सा कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार करना है.

3. शर्मनाक : कुत्ते को स्कूटर से बांधकर तीन किमी तक घसीटता रहा शख्स, गिरफ्तार

केरल के मल्लापुरम में कुत्ते को स्कूटर से बांधकर तीन किलोमीटर तक घसीटने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

4. इंजीनियरिंग की छात्रा लॉकडाउन में बनीं आर्टिस्ट, बनातीं हैं बेमिसाल कलाकृतियां

कोरोना महामारी के चलते लोगों की जीवनशैली काफी प्रभावित हुई है. वहीं, जम्मू कश्मीर की रहने वाली मारुख रैना (Mahrukh Raina) ने लॉकडाउन के वक्त को बखूबी इस्तेमाल किया. वह रेजिन आर्ट्स में कुशलता पाने के बाद अब लघु कलाकृतियों पर हाथ आजमा रहीं हैं. वह कहती हैं कि इन दिनों उनके पास कुछ करने को नहीं था और वह कुछ अलग करना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने रेजिन आर्ट को चुना.

5. जम्मू कश्मीर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 66 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला

जम्मू कश्मीर में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. जिसके तहत 66 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है. आदेश के तहत विभिन्न विभागों के निदेशकों का भी तबादला हुआ है.

6. मध्य प्रदेश : शहडोल मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 12 मरीजों की मौत!

मध्य प्रदेश के शहडोल मेडिकल कॉलेज में शनिवार देर रात ऑक्सीजन की कमी से 12 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया है.

7. प. बंगाल में कोरोना संक्रमण से स्थिति गंभीर, ममता ने पीएम मोदी से मांगी मदद

देशभर में रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव मामले आने के अलावा पश्चिम बंगाल में भी कोरोना संक्रमण से हालात गंभीर होते जा रहे हैं. चुनावी व्यस्तताओं के बीच कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण का काम भी जारी है. इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से मदद मांगी है.

8. 15 दिनों में तीन लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन हर दिन होंगे तैयार, केंद्रीय मंत्री का दावा

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया दावा किया है कि अगले 15 दिनों में देश में हर दिन तीन लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन होगा.

9. 60 साल बाद क्यूबा से खत्म हुआ कास्त्रो परिवार का वर्चस्व

करीब 60 साल बाद क्यूबा में कास्त्रो परिवार का वर्चस्व खत्म हो गया. राउल कास्त्रो ने कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया. 2016 में राउल के बड़े भाई फिडेल कास्त्रो का निधन हुआ था. फिडेल ने ही साठ के दशक में तख्ता पलट कर सत्ता हथिया ली थी. तब से क्यूबा की राजनीति में दोनों भाइयों का वर्चस्व चला आ रहा था.

10. बिहार : ऑक्सीजन की किल्लत से पटना के अस्पतालों में मरीजों की 'NO ENTRY'

कोरोना के दूसरे स्ट्रेन के चलते देशभर में हायतौबा मची है. बिहार में सारे इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. ज्यादातर अस्पताल फुल हैं. अस्पतालों में जिन्हें बेड मिल भी गए हैं, वे ऑक्सीजन के लिए जूझ रहे हैं. ऑक्सीजन नहीं होने के कारण कई अस्पतालों ने तो 'नो एंट्री' का बोर्ड भी लगा दिया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details