दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - congress on fuel price hike

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 7 PM
top 10 news at 7 PM

By

Published : Mar 8, 2021, 7:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पश्चिम बंगाल : ममता को बड़ा झटका, पांच तृणमूल विधायक भाजपा में शामिल

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीएमसी के पांच विधायक सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. भाजपा में शामिल होने वाले टीएमसी विधायकों में सोनाली गुहा, दिपेंदु बिस्वास, रवींद्रनाथ भट्टाचार्य, जातू लाहिड़ी और हबीबपुर से टीएमसी उम्मीदवार सरला मुर्मू के नाम शामिल हैं.

2.वह दिन दूर नहीं जब समूचा देश मोदी के नाम पर होगा : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में लगातार बढ़ते गैस के दामों को लेकर पैदल मार्च निकाला है. जिसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए मोदी पर जमकर निशाना साधा. कोरोना टीका लगवाने पर मिलने वाले प्रमाण पत्र पर पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर ममता ने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब पूरा देश मोदी के नाम से जाना जाएगा.

3. पीएम मोदी ने कहा- देशवासियों के साथ मनाना है आजादी के 75 साल का पर्व

देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समारोह की तैयारी संबंधित गतिविधियों को लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय समिति की पहली वर्चुअल बैठक आयोजित की गई. इस 75वें वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा. पीएम ने कहा, 'यह ऐसा पर्व होना चाहिए जिसमें देश के शहीदों को श्रद्धांजलि भी हो और उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प भी. जिसमें सनातन भारत के गौरव की भी झलक हो, जिसमें आधुनिक भारत की चमक भी हो.'

4. एंटीलिया मामले में एनआईए जांच, उद्धव बोले- महाराष्ट्र को बदनाम करने की कोशिश

मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोट लदा वाहन बरामद होने के मामले की जांच एनआईए करेगा. इसी मामले में कार मालिक की मौत के संबंध में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने विधानसभा में बताया कि महाराष्ट्र एटीएस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. इस मामले में सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि एटीएस जांच की जा रही थी, प्रदेश की व्यवस्था को बदनाम करने की साजिश की जा रही है.

5. बंगाल में बीजेपी का ममता के खिलाफ नया कैंपेन, 'इतना गुस्सा क्यों दीदी'?

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तृणमूल कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया पर तीखी जंग चल रही है. इस बीच भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी की कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान रैली के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ 'इतना गुस्सा क्यों दीदी' नामक नया कैंपेन शुरू किया है.

6. राहुल गांधी ने दिया ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा बयान, पढ़ें खबर

कांग्रेस का पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यों को धैर्य का पाठ पढ़ाया. उन्होंने पार्टी के पूर्व नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर वह थोड़ा धैर्य रखते तो वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हो सकते थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय युवा कांग्रेस की बैठक को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं.

7. महिला दिवस पर मोदी की ऑनलाइन शॉपिंग, देखें क्या-क्या खरीदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति को सलाम किया. उन्होंने ट्वीट कर भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कुछ सामान खरीदने की जानकारी दी. अपने हर ट्वीट में पीएम मोदी ने हैशटैग- #NariShakti भी लिखा.

8. बाटला हाउस एनकाउंटर केस: आतंकी आरिज दोषी करार, 15 मार्च को सजा का एलान

दिल्ली की साकेत कोर्ट ने सोमवार को बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में अपना फैसला सुना दिया है. अदालत ने इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी आरिज खान को दोषी करार दिया है. 15 मार्च को आरिफ की सजा का एलान किया जाएगा. अदालत ने आरिज खान को धारा 302, 307 और आर्म्स एक्ट में दोषी करार दिया है.

9. जम्मू-कश्मीर को राज्य के दर्जा नहीं मिला तो सड़को पर उतरेगी अपनी पार्टी : अल्ताफ बुखारी

जम्मू कश्मीरअपनी पार्टी के प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने कहा कि अगर केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर को राज्य के दर्जा नहीं देती है, तो उनकी पार्टी सड़कों पर उतरने से नहीं परहेज नहीं करेगी. अल्ताफ बुखारी ने अपनी पार्टी की स्थापना की पहली वर्षगांठ के अवसर पर यह घोषणा की.

10. संसद में महंगाई के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है सरकार : कांग्रेस

कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे पर संसद में चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है. राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह भी कहा कि कांग्रेस महंगाई के मुद्दे पर संसद में चर्चा के लिए सरकार पर दबाव बनाती रहेगी. उन्होंने संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा, 'राज्य सभा में हमने नियम 267 के तहत नोटिस देकर कहा था कि देश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतें दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं और इससे आम लोगों को बहुत परेशानी हो रही है, ऐसे में इस पर चर्चा हो.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details