दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - गाजीपुर बॉर्डर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Jan 28, 2021, 7:15 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. गाजीपुर बॉर्डर पर स्थिति तनावपूर्ण, राकेश टिकैत ने फिर दिया भड़काऊ भाषण

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में किसान विरोध प्रदर्शन स्थल खाली करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किसानों को अल्टीमेटम दे दिया गया है. इस बीच किसान नेता नरेश टिकैत का एक बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि यहां पर स्थिति तनावपूर्ण न हो, इसलिए वे आंदोलन खत्म करना चाहते हैं.

2. विश्व आर्थिक मंच पर बोले पीएम, दुनिया ने देखा भारत का सामर्थ्य, आर्थिक स्थितियां भी बदलेंगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व आर्थिक मंच के दावोस संवाद को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तमाम आशंकाओं के बीच आज सभी के सामने 1.3 बिलियन से ज्यादा भारतीयों की ओर से दुनिया के लिए सकारात्मकता, विश्वास और उम्मीद का संदेश लेकर आया हूं.

3. सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी, केंद्र को कहा- आपने आंखें क्यों मूंद रखी हैं

सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया की आक्रामक रिपोर्टिंग के मुद्दे पर केंद्र सरकार के रूख की खिंचाई की है. प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एसए बोबडे की अगुआई वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि यह समझ नहीं आता है कि सरकार ने भड़काऊ समाचारों के प्रति आंखें क्यों मूंद रखी हैं. कोर्ट ने यह भी कहा कि सरकार इसके बारे में क्यों कुछ नहीं करती ?

4. सीबीएसई परीक्षा : 10वीं और 12वीं के एग्जाम शेड्यूल की घोषणा दो फरवरी को

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा को लेकर एक अहम घोषणा की गई है. शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा है कि 10वीं और 12वीं के एग्जाम शेड्यूल की घोषणा दो फरवरी को की जाएगी.

5. भारत में वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय उड़ान प्रतिबंध 28 फरवरी तक बढ़ाया गया

वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय उड़ान प्रतिबंध 28 फरवरी तक बढ़ाया गया

6. नाबालिग बच्ची का हाथ पकड़ना यौन हमले के दायरे में नहीं आता : हाई कोर्ट

बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने अपने एक फैसले में कहा है कि किसी नाबालिग लड़की का हाथ पकड़ना और जिप खोलना बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत 'यौन हमले' अथवा 'गंभीर यौन हमले' के दायरे में नहीं आता. याचिका 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने दाखिल की थी और पांच साल की एक बच्ची के यौन शोषण करने के दोषी ठहराए जाने संबंधी सत्र अदालत के फैसले को चुनौती दी थी.

7. सिंघु बॉर्डर खाली कराने तिरंगा लेकर पहुंचे स्थानीय ग्रामीण

कृषि कानूनों के लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है. लेकिन गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के बाद बॉर्डरों पर किसानों की संख्या में कमी देखी जा रही है. इसी बीच सिंघु बॉर्डर पर स्थानीय लोग एकत्रित हुए और जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं स्थानीय लोगों ने सरकार और प्रशासन से इस क्षेत्र को खाली कराने की मांग भी की. इसके अलावा सिंघु बॉर्डर पर आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी देखी गई.

8. पश्चिम बंगाल विधानसभा में ममता की मौजूदगी में लगा 'जय श्रीराम' का नारा

पश्चिम बंगाल विधानसभा में सीएम ममता बनर्जी के भाषण के दौरान भाजपा विधायकों ने सदन में जय श्री राम के नारे लगाए. हालांकि, मुख्यमंत्री ने नारेबाजी को नजरअंदाज करते हुए अपने भाषण को जारी रखा.

9. सौरव गांगुली की दूसरी बार हुई सफल एंजियोप्लास्टी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली की गुरुवार को दोबारा एंजियोप्लास्टी हुई और उनकी धमनियों में अवरोध को हटाने के लिए दो स्टेंट डाले गए.

10. भारत-बांग्लादेश के बीच जल्द शुरू होगी रेल सेवा, NJP से ढाका तक चलेगी यात्री ट्रेन

मैत्री और बंधन एक्सप्रेस के बाद अब भारत-बांग्लादेश के बीच एक और यात्री ट्रेन की शुरुआत की जाएगी. यात्री ट्रेन की शुरुआत से पहले भारत-बांग्लादेश के रेलवे अधिकारी कटिहार रेल डिवीजन के न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर बैठक करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details