हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1.चक्रवात तौकते : गृह मंत्री ने की समीक्षा बैठक, अब तक छह लोगों की मौत, कई इलाकों में भारी तबाही
तूफान 'तौकते' के 18 मई की सुबह गुजरात के तटीय इलाके से टकराने की आशंका व्यक्त की गई है. आईएमडी के मुताबिक, तेज हवा, भारी वर्षा और तूफान के साथ 150 से 160 किमी / घंटा की रफ्तार से तूफान के गुजरात तट से टकराने की आशंका जताई गई है. गृह मंत्री अमित शाह ने प्रभावित राज्यों के ताजा हालात की समीक्षा की है. कई इलाकों में भारी तबाही की तस्वीरें सामने आई हैं. अलग-अलग जगहों से अब तक छह लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है.
2. 18 से 44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन में राजस्थान देश में अव्वल
कोरोना महामारी से निटपने में राजस्थान ने देश में तारीफ बटोरी है. अब प्रदेश ने 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के वैक्सीनेशन में देश भर में अव्वल स्थान हासिल किया है. यहां 15 दिन में 7 लाख युवाओं को वैक्सीन लगाई गई है.
3. मलेरकोटला पर छिड़ी सियासत, कैप्टन बोले- इतिहास जानना है तो भेजूंगा किताब
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ईद के मौके पर राज्य में 23वां जिला, मलेरकोटला, बनाने की घोषणा की. यह एक मुस्लिम बहुल इलाका है. उनके इस फैसले का यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विरोध किया. उन्होंने इसे मजहब के आधार पर फैसला बताया. कैप्टन ने इस पर तीखा वार किया. उन्होंने कहा कि पंजाब का इतिहास जानना है, तो मैं आपको किताब भिजवा दूंगा.
4. 11 क्विंटल फूलों से सजा केदारनाथ धाम, सोमवार को खुलेंगे मंदिर के कपाट
भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भगवान केदारनाथ के भव्य और दिव्य मंदिर को 11 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग एवं जिलाधिकारी मनुज गोयल भी केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं. सोमवार सुबह पांच बजे भगवान केदारनाथ के कपाट विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ खोले जाएंगे.
5. हरियाणा में लाठीचार्ज : हिरासत में लिए गए किसानों को छोड़ने की मांग, 2 घंटे के लिए हाईवे जाम
रविवार को हिसार में सीएम मनोहर लाल का विरोध करने के लिए भारी संख्या में किसान पहुंचे. पुलिस को किसानों को भगाने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा. इस पर गुरनाम सिंह चढूनी ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि ये किसानों से खुद पंगे लेने आते हैं. वहीं चढूनी ने हिरासत में लिए गए किसानों को छोड़ने की मांग की. साथ ही चेतावनी भी दी की हिरासत में लिए गए सभी किसानों को तुरंत रिहा नहीं किया, तो हरियाणा के सभी हाईवे 2 घंटे के लिए जाम किए जाएंगे.
6. नृसिंह मंदिर से बदरीधाम रवाना हुई गुरु शंकराचार्य की गद्दी, धाम में रह सकते हैं 50 लोग
18 मई को भू-बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 4:15 पर ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए जाएंगे. इससे पहले आज गाड़ू घड़े के साथ आदिगुरु शंकराचार्य की भूमि जोशीमठ नृसिंग मंदिर से शंकराचार्य की पावन गद्दी योगध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर के लिए रवाना हुई. सोमवार की सुबह उद्धव जी और कुबेर जी की चल विग्रह डोलियों के साथ शंकराचार्य जी की गद्दी बदरीनाथ धाम के लिए निकलेगी. जिसके बाद 18 मई को ब्रह्ममहुर्त में भगवान बदरी विशाल के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए जाएंगे.
7. उत्तराखंड : हल्द्वानी व ऋषिकेश में आधुनिक अस्पताल तैयार कर रहा डीआरडीओ
कोरोना की दूसरी लहर में देश भर में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं धराशायी हो गई हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण अस्पतालों की कमी होने लगी है, जिसके कारण हर दिन अस्थाई अस्पताल तैयार किये जा रहे हैं. उत्तराखंड में भी कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी है. यहां के सीमित संसाधनों में कोरोना से लड़ाई लड़ना संभव नहीं है, जिसे देखते हुए संकटमोचक के तौर पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) आगे आया है. DRDO की टीम मात्र 14 दिनों के भीतर प्रदेश में 875 बेड के दो बड़े अस्पताल खड़े करने जा रही है.
8. राहुल और प्रियंका ने पीएम मोदी की आलोचना वाला पोस्टर शेयर कर कहा, अब हमें भी गिरफ्तार करो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जिस पोस्टर को लेकर गिरफ्तारियां हुई हैं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट से भी वही पोस्टर शेयर किए हैं.
9. कांग्रेस सांसद राजीव सातव का निधन, पीएम मोदी-राहुल गांधी ने जताया दुख
कोरोना वायरस से संक्रमित कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य राजीव सातव का निधन हो गया है. उन्होंने 46 साल की उम्र में पुण के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने सातव के निधन पर दुख व्यक्त किया है.
10.पीएम ने कोविड-19 की स्थिति पर चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात
कोरोना महामारी की ताजा स्थिति पर चर्चा के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इसमें राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और पुडुचेरी शामिल हैं.