दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - covid 19 vaccination in india

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM

By

Published : Jan 16, 2021, 7:05 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. LIVE : कोरोना वैक्सीनेशन जारी, स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में हुई थी शुरुआत

दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन आज वैक्सीनेशन कार्यक्रम का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सीनेशन प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हेल्थ केयर वर्कर्स से बातचीत की. मुख्यमंत्री ने बताया कि जिन्हें वैक्सीन दी गई है, वे सभी पूरी तरह से ठीक हैं.

2. समय की मांग है कि भविष्य के उद्यमी एशिया से निकलें : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस सदी को एशिया की सदी भी कहा जाता है. इसलिए ये समय की मांग है कि भविष्य के उद्यमी एशिया से निकलें.

3. टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, पीएम बोले- 'दवाई भी, कड़ाई भी' का नया प्रण लें

पीएम मोदी ने कहा, भारत की वैक्सीन, हमारी उत्पादन क्षमता पूरी मानवता के हित में काम आए, ये हमारी प्रतिबद्धता है. ये टीकाकरण अभियान अभी लंबा चलेगा, हमें जन जन के जीवन को बचाने में योगदान देने का मौका मिला है.

4. राज्यों में किसे लगाई गई वैक्सीन की पहली खुराक, यहां जानें

छत्तीसगढ़ में एक स्वास्थ्यकर्मी को रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में आज वैक्सीन का पहला शॉट दिया गया.

5. दिल्ली चिड़ियाघर में मृत मिला उल्लू, सैंपल टेस्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि

दिल्ली चिड़ियाघर में एक उल्लू मृत पाया गया. चिड़ियाघर प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, मृत उल्लू के सैंपल की जांच में H5N8 एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है.

6. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब बोले, 'स्वदेशी' का भाव जारी रखना चाहिए

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने राज्यव्यापी टीकाकरण अभियान का उद्घाटन किया. उन्होंने कोरोना काल के दौरान जो 'आत्मनिर्भरता' की भावना पैदा हुई है उसे जारी रखने की अपील की.

7. असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल महंत अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद बीती शुक्रवार रात अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उनकी हालत अभी स्थिर है.

8. विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का परिचायक : अमित शाह

कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टीका विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का परिचायक है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला 'नया भारत' आपदाओं को अवसर में बदलने वाला भारत है.

9. बंगाल में बोले अठावले, किसानों के फायदे का है कानून, उन्हें भड़काया जा रहा
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पश्चिम बंगाल में कहा कि कृषि कानून किसानों के फायदे का है, उन्हें भड़काया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों को आंदोलन बंद कर देना चाहिए. अठावले की मौजूदगी में बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने आरपीआई का दामन थाम लिया.

10. स्वास्थ्य अधिकारी की सलाह, सरकारी संस्थानों से ही लगवाएं टीका

पश्चिम बंगाल समेत देशभर में शनिवार सुबह कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. इस बीच लोग किसी भी फ्रॉड में न फंसे इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारियों ने सरकारी संस्थानों से टीकाकरण करवाने की सलाह दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details