दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - नंदीग्राम में ममता

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Mar 9, 2021, 7:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. इस्तीफे पर छलका त्रिवेंद्र का दर्द, बोले- दिल्ली से पूछिए कारण

उत्तराखंड में सियासी उठापटक के बीच सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया.

2. नंदीग्राम में ममता, बोलीं- आपकी बेटी हूं, कहें तो करूंगी नामांकन, वरना नहीं

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव आठ चरणों में कराए जाने हैं. सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि वे नंदीग्राम विधानसभा सीट से 11 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगी. उन्होंने तृणमूल की चुनावी रैली में अपने संबोधन में भाजपा पर जम कर हमला बोला.

3. कल तक मिल जाएगा उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री : दुष्यंत गौतम

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा बेशक दे दिया हो, लेकिन केंद्र की राजनीति में उनके लिए एक विशेष जिम्मेदारी पार्टी ने सोच रखी है. हालांकि ये जिम्मेदारी क्या होगी, अभी ये साफ नहीं है. ईटीवी भारत को ये एक्सक्लूसिव जानकारी उत्तराखंड राज्य के प्रभारी और भारतीय जनता पार्टी के सांसद दुष्यंत गौतम ने एक विशेष बातचीत में दी. कहा कि कल तक उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री भी मिल जाएगा.

4. नंदीग्राम में तृणमूल की रैली, ममता बनर्जी ने किया चंडी पाठ

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नंदीग्राम में रैली को संबोधित किया. तृणमूल की रैली को संबोधित करते हुए ममता ने चंडी पाठ किया. ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से 10 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने लोगों की प्रतिक्रिया के कारण नंदीग्राम से लड़ने का फैसला किया है.

5. तमिलनाडु चुनाव : कमल हासन 154 सीटों पर ठोकेंगे ताल, कल जारी करेंगे पहली सूची

तमिलनाडु विधान सभा चुनाव में कमल हासन की पार्टी मक्क्ल नीधि मय्यम 154 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कमल हासन ने कहा है कि उम्मीदवारों की पहली सूची कल पूर्वाह्न 9 बजे जारी की जाएगी.

6.गुजरात के सरकारी अस्पतालों में इलाज कर सकेंगे निजी चिकित्सक : नितिन पटेल

गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने मंगलवार को कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों की कमी के कारण गुजरात सरकार जल्द ही नई नीति लाएगी. ताकि, निजी विशेषज्ञ भी सरकारी अस्पतालों में इलाज कर पाएंगे.

7. भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं : लैंसेट

प्रमुख चिकित्सा पत्रिका द लैंसेट ने अपने विश्लेषण में कहा है कि भारत द्वारा निर्मित पहली स्वदेशी वैक्सीन 'कोवैक्सीन' बिना किसी गंभीर दुष्प्रभाव के सुरक्षित और प्रतिरक्षात्मक है. हालांकि रिपोर्ट ने यह स्पष्ट किया है कि वैक्सीन की प्रभावकारिता को दूसरे चरण के परीक्षणों द्वारा निर्धारित नहीं किया जा सकता है और इसके लिए तीसरे चरण के सुरक्षा परिणामों के साथ आगे की पुष्टि आवश्यक है.

8. दिल्ली 2048 ओलंपिक की मेजबानी का दावा करेगी: मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार 2048 ओलंपिक खेलों की मेजबानी का दावा करेगी और इसके लिए जरूरी बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा.

9. चार राष्ट्रों के लिए 'क्वाड' के क्या हैं मायने, जानें चीन पर क्या होगा असर

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन नई दिल्ली के सामरिक अध्ययन निदेशक व किंग्स कॉलेज लंदन में अंतरराष्ट्रीय संबंधों के निदेशक प्रो हर्ष वी पंत ने कहा कि क्वाड का उदय काफी नाटकीय रहा है, क्योंकि यह अभी कुछ महीने पहले ही अस्तित्व में आया है. महामारी से पहले क्वाड इन मुद्दों, बुनियादी ढांचे के विकास पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा था. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि पिछले 12 महीनों में महामारी ने इन चार देशों को अपने रिश्ते मजबूत बनाने के लिए एकजुट कर दिया है.

10. पुडुचेरी में बीजेपी रंगासामी के नेतृत्व में लड़ेगी चुनाव

पुडुचेरी में 6 अप्रैल को होने वाले विधान सभा चुनाव में एनआर कांग्रेस के नेतृत्व में बीजेपी और एआईएडीएमके मिलकर चुनाव लड़ेंगी. तीनों पार्टियों के बीच लंबे इंतजार के बाद सीट समझौते पर बात बन गई है. जानिए कितने सीटों पर हुआ समझौता और कौन हो सकता है एनडीए से मुख्यमंत्री का चेहरा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details