दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - TOP 10 @ 7 AM

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 AM
TOP 10 @ 7 AM

By

Published : May 30, 2021, 7:00 AM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- बिहार : एंबुलेंस विवाद में ईटीवी भारत संवाददाता पर 10 पन्नों की FIR

एंबुलेंस मामले में भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी द्वारा बक्सर के सदर थाना में ईटीवी भारत संवाददाता पर एक एफआईआर दर्ज किया गया है. एफआईआर में विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. देखिए रिपोर्ट.

2- कोविड-19 : केंद्र ने की मृतक आश्रितों के लिए पेंशन की घोषणा

केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि परिवार के लिए आय अर्जित करने वाले सदस्य की कोविड-19 के कारण जान जाने पर आश्रितों को पेंशन दी जाएगी. आश्रित परिवार के सदस्यों को औसत दैनिक वेतन के 90 प्रतिशत के बराबर पेंशन मिलेगी.

3- मैं बंगाल के कल्याण के लिए नरेंद्र मोदी के पैर छूने को तैयार हूं : ममता

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को सेवा विस्तार दिये जाने के बाद और पीएम मोदी के साथ हुई बैठक में देर से पहुंचने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि वे बंगाल के कल्याण के लिए नरेंद्र मोदी के पैर छूने के लिए तैयार हैं.

4- कनाडा के एक स्कूल में मिले 200 से ज्यादा बच्चाें के शव

कनाडा के एक स्कूल परिसर में 215 बच्चों के शव दफन करने का मामला सामने आया है. इनमें कुछ तीन वर्ष तक के बच्चों के शव हैं. यह स्कूल अपने समय में कनाडा का सबसे बड़ा आवासीय विद्यालय माना जाता था.

5- कभी नरेंद्र मोदी भी मनमोहन सिंह की बैठक से रहे थे नदारद

सियासी गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक फिलहाल पीएम मोदी की बैठक से गैरमौजूद रहीं ममता बनर्जी चर्चा में हैं. सियासी विरोधी उनपर निशाना साध रहे हैं. लेकिन एक वक्त वो भी था जब नरेंद्र मोदी भी मनमोहन सिंह की बैठक से नदारद थे.

6 - आधुनिक चिकित्सा पर टिप्पणी को लेकर पश्चिम बंगाल में रामदेव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज

आईएमए की बंगाल इकाई ने योग गुरु रामदेव के खिलाफ उनकी इस कथित टिप्पणी के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शाखा का कहना है कि रामदेव ने कहा है कि आधुनिक चिकित्सा पद्धति के कारण कोविड के मरीज अधिक पीड़ित हैं और मर रहे हैं, जो कोरोना वायरस का इलाज नहीं कर सकती.

7- कांग्रेस का आरोप, टीकाकरण के लिए कमीशन ले रहे हैं तेजस्वी सूर्या और विधायक रवि सुब्रमण्यम

एक कथित ऑडियो टेप का हवाला देते कांग्रेस ने भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के नजदीकी रिश्तेदार एवं विधायक रवि सुब्रमण्यम पर र्नाटक के एक निजी अस्पताल में कोरोना रोधी टीके की प्रति खुराक पर कमीशन लेने का आरोप लगाया है.

8- प्रधानमंत्री की झूठी छवि के लिए मंत्री किसी भी विषय पर बोलने को मजबूर : राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री की झूठी छवि के लिए किसी भी विभाग का मंत्री किसी भी विषय पर कुछ भी बोलने के लिए मजबूर है.

9- ओडिशा में स्कूल, कॉलेज पाठ्यक्रम का हिस्सा होगा आपदा, महामारी प्रबंधन

ओडिशा सरकार ने उच्च विद्यालय और कॉलेज के पाठ्यक्रम में आपदा और महामारी प्रबंधन को शामिल करने का फैसला किया है. प्रस्ताव में कहा गया है कि एक समय था जब ओडिशा आपदाओं का सामना करने और आपदाओं में जान गंवाने को लेकर विवश था, लेकिन आज, आपदा प्रबंधन के ओडिशा मॉडल की वैश्विक प्रशंसा हो रही है.

10- पंजाब कांग्रेस विवाद: विधायकों और नेताओं से अगले सप्ताह से मुलाकात करेगी समिति

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रहे वाकयुद्ध के बीच पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं के मतभेद को दूर करने के लिए शुक्रवार को तीन सदस्यीय समिति का गठन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details