दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - एयर एम्बुलेंस

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर
TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Jan 24, 2021, 7:00 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.एयर एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स शिफ्ट किए गए लालू प्रसाद यादव

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बीते गुरुवार को तबीयत बिगड़ गई थी. रांची के रिम्स में भर्ती लालू के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था. जिसके बाद रिम्स की मेडिकल बोर्ड की बैठक में उन्हें दिल्ली एम्स शिफ्ट किए जाने का फैसला लिया गया था.

2. अब यरवडा जेल में घूम सकेंगे पर्यटक, यहीं आतंकी कसाब को दी गई थी फांसी

महाराष्ट्र सरकार गणतंत्र दिवस से 'जेल पर्यटन' की शुरुआत करने जा रही है. 26 जनवरी से पर्यटक पुणे की ऐतिहासिक यरवडा जेल में घूम सकेंगे. इसी जेल में आतंकवादी अजमल कसाब को फांसी दी गई थी. बता दें कि इस जेल में महात्मा गांधी, मोतीलाल नेहरू, जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल जैसी हस्तियां बंद थीं.

3. ममता बनर्जी का कार्यक्रम को संबोधित करने से इनकार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी की जयंती पर विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में जय श्रीराम के नारों के बीच संबोधन देने से इनकार किया. बनर्जी ने कहा कि अपमान किया गया. ममता बनर्जी ने कार्यक्रम में उनके खिलाफ नारे लगाये जाने के बाद कहा कि यदि आप किसी को किसी सरकारी कार्यक्रम में आमंत्रित करते हैं, तो आपको उसका अपमान नहीं करना चाहिए.

4. पीएम के कार्यक्रम में ममता का बोलने से इनकार करना इमोशनल कार्ड : राजनीतिक विश्लेषक

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125वीं जन्म शताब्दी समारोह पर पश्चिम बंगाल और केंद्र के बीच जमकर सियासत हुई. ममता ने जहां 9 किलोमीटर का पैदल मार्च किया, वहीं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बोलने से इनकार कर दिया. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने राजनीतिक विश्लेषक और भाजपा प्रवक्ता दोनों से बातचीत की. आइए जानते हैं वह क्या बोले.

5.पुणे में कूड़ा संयंत्र में आग लगी

महाराष्ट्र में यहां हादप्सर इलाके में स्थित एक औद्योगिक क्षेत्र के कूड़ा संयंत्र में शनिवार को आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

6. पानीपत में ऐसा परिवार जिसके 175 सदस्यों के हर पैर-हाथ में हैं 5 से ज्यादा उंगलियां

पानीपत के बाबरपुर मंडी के कश्यप परिवार के ज्यादातर लोगों के हाथ-पैरों में 20 से ज्यादा उंगलियां हैं. इस परिवार के लोगों का दावा है कि इनके परिवार के 175 से ज्यादा लोगों के हाथों और पैरों की उंगलियां या तो 24 हैं या फिर 22 हैं.

7. अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस : कोविड महामारी का असर, हाशिए पर खड़े बच्चों से दूर हो रही शिक्षा

यह तीसरा वर्ष है जब दुनिया 24 जनवरी 2021 को शिक्षा दिवस के रूप में मनाएगी. इस वर्ष का विषय 'कोविड-19 पीढ़ी के शिक्षा पुनर्प्राप्ति और पुनरोद्धार है'. मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा के अनुच्छेद 26 में शिक्षा का अधिकार निहित है जो कि मुफ्त और अनिवार्य प्रारंभिक शिक्षा की वकालत करता है. बाल अधिकारों पर कन्वेंशन 1989 में अपनाया गया. शिक्षा सतत विकास की कुंजी है.

8. जून में कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष, यहां जानें कैसे होगा चुनाव

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में शुक्रवार को यह फैसला किया गया कि पार्टी अध्यक्ष का चुनाव इस साल जून में कराया जाएगा और चुनाव तिथि की जल्द घोषणा कर दी जाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनावी प्रक्रिया मई में शुरू हो जाएगी. लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव दो साल के लिए होगा. पढ़ें पूरी खबर...

9. गले लगाकर बोलें राम का नाम, गला दबाकर नहीं : नुसरत

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बोलने से ममता ने इनकार कर दिया, क्योंकि उस समारोह में 'जय श्री राम' के नारे लगे थे. इस पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद नुसरत ने प्रतिक्रिया दी है.

10. डॉ. राजेंद्र कुमार को मिलेगा सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार

2021 के सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है. आपदाओं पर वैज्ञानिक अध्ययन की शुरुआत करने वाले डॉ. राजेंद्र कुमार भंडारी को इस साल पुरस्कार दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details