दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10@7AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - भारतीय सीमा

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Mar 22, 2021, 7:05 AM IST

Updated : Mar 22, 2021, 10:23 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जम्मू-कश्मीर : शोपियां मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर, जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. शोपियां में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है. यह जानकारी कश्मीर जोन की पुलिस की ओर से दी गई है. बताया जा रहा है कि अभी भी आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है. एक सुरक्षाकर्मी के घायल होने की भी खबर है.

2. महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच देशमुख बने रहेंगे गृहमंत्री, पवार ने लगाई मुहर

दिल्ली में शरद पवार ने पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की और निर्णय लिया कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से इस्तीफा नहीं लिया जाएगा. इस बैठक में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और एनसीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल शामिल हुए थे.

3. बंगाल चुनाव पर भाजपा का घोषणा पत्र, शाह बोले- बनिया हूं मेरी बात पर भरोसा रखना

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कोलकाता में पार्टी दफ्तर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा अन्य नेताओं की उपस्थिति में घोषणा पत्र जारी किया.

4. महाराष्ट्र एटीएस का दावा - मनसुख हिरेन की मौत की गुत्थी सुलझी

महाराष्ट्र एटीएस के डीआईजी शिवदीप लांडे ने मनसुख हिरेन की मौत को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि मनसुख हिरने की मौत की गुत्थी सुलझ गई है.

5. इस साल एससीओ के संयुक्त आतंकवाद रोधी अभ्यास में भाग लेंगे भारत, पाक, चीन

भारत, पाकिस्तान और चीन समेत शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के अन्य सदस्य इस वर्ष संयुक्त आतंकवाद निरोधी अभ्यास करेंगे. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

6. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्विटर पर महाराष्ट्र सरकार पर कटाक्ष किया

अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है,. कंगना ने कहा कि जब मैंने भ्रष्टाचार और महाराष्ट्र सरकार के भ्रष्ट प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाई तो मुझे गालियां, धमकियां, आलोचनाएं झेलनी पड़ीं. मैंने इसका जवाब भी दिया. लेकिन, जब मेरे अपने प्यारे शहर के प्रति मेरी वफादारी पर सवाल उठाया गया तो मैं चुपचाप रो पड़ी. जब उन्होंने मेरा घर अवैध रूप से ध्वस्त कर दिया तो कई लोगों ने खुशियां मनाई, जश्न मनाया.

7. दिल्ली दंगों के आरोपियों को मारने की साजिश रचने में ISIS के दो आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल में बंद आईएसआईएस के दो आतंकियों को गिरफ्तार करके 4 दिन की रिमांड पर लिया है. पिछले दिनों ही खुलासा हुआ था कि दिल्ली दंगों के आरोपियों को जेल में मारने की साजिश रची जा रही है.

8. पंजाब : बीएसएफ ने भारतीय सीमा में घुसे पाक नागरिक को किया गिरफ्तार

बीएसएफ के जवानों ने पंजाब के गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में घुसे 73 वर्षीय पाकिस्तानी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान आशिक खान पुत्र खान बहादुर के तौर पर हुई है, जो पाकिस्तान के नारोवाल जिले का रहने वाला है.

9. विदेश से आए कई यात्री हैदराबाद हवाई अड्डे पर जांच में पॉजिटिव पाए गए

विदेश से आए कुछ यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हैदराबाद एयरपोर्ट पर जांच के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. जबकि यात्री कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आए थे.

10. कोरोना का असर : गुजरात में नहीं मनेगी होली, केवल होलिका दहन की अनुमति

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इस बार गुजरात में होली मनाने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि आवासीय सोसाइटियों तथा गांवों में सीमित संख्या में लोगों की मौजूदगी के साथ सरकार होलिका दहन की इजाजत देगी.

Last Updated : Mar 22, 2021, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details