हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. आंध्र प्रदेश के कुरनूल में भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में 14 लोगों की मौत होने की खबर है. हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं.
2. प. बंगाल : पार्टी कार्यालय से लौट रहे भाजपा नेता पर हमला, गंभीर घायल
पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता बाबू मास्टर पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. राज्य में चुनावी सरगर्मी के बीच राजनीतिक दलों के नेताओं पर कई हमले हो चुके हैं.
3. पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी, आतंकियों के नापाक इरादों से उजड़े कई परिवार
आज पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में साल 2019 में आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले को निशाना बनाया था. हमले में 39 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे. आज पूरा देश इन शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है.
4. जम्मू-कश्मीर में 50,000 परिवारों को स्वास्थ्य बीमा : शाह
लोक सभा में शनिवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के वक्त जो वादे किए गए थे, उनका क्या हुआ? इसका जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटे हुए केवल 17 महीने हुए हैं. इन 17 महीनों में जम्मू-कश्मीर में 50,000 परिवारों को स्वास्थ्य बीमा के तहत कवर किया गया. 10,000 युवाओं को रोजगार योजना में कवर किया गया है. 6,000 नए कार्य शुरू किए गए.
5. आईएमए की सरकार से अपील, 27 करोड़ लोगों को मुफ्त दी जाए वैक्सीन