दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 4 PM
TOP 10 @ 4 PM

By

Published : Jun 13, 2021, 4:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- दिल्ली में अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी, सोमवार से खुलेंगी सभी दुकानें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन में बड़ी छूट की घोषणा की है. दिल्ली के बाजार और मॉल्स से ऑड-इवेन की व्यवस्था हटाई जा रही है. वहीं, शर्तों के साथ साप्ताहिक बाज़ार को भी अनुमति दी जा रही है. लेकिन स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर और स्पा आदि अभी बंद रहेंगे.

2- जी-7 : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रही भारत की स्वीकार्यता

सात देशों के समूह के नेता शुक्रवार से शुरू हुए जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्रिटेन के कॉर्नवाल में हैं. यहां कोविड -19 महामारी, वैश्विक टीकाकरण प्रयासों और जलवायु परिवर्तन प्रमुख रूप से चर्चा के विषय हैं. जी7 में भारत की भूमिका दिखाता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब उसकी राय सुनी जाती है और उस पर गंभीरता से विचार भी होता है.

3- कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश का दिल का दौरा पड़ने से निधन, पीएम ने जताया शोक

उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.

4- घुसपैठ की धमकी, तमिलनाडु में हाई अलर्ट

श्रीलंका (Sri Lanka) से घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक सशस्त्र समूह की धमकी मिलने के बाद तमिलनाडु (TN) राज्य पुलिस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है.

5- पश्चिम बंगाल : मर्डर के आरोपी युवक की पीट-पीटकर हत्या

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हत्या (Murder) के आराेपी एक युवक काे पीट-पीटकर मार डालने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

6- शिवसेना विधायक की बीच सड़क दबंगई, ठेकेदार को कूड़े से नहलाया

मुंबई में बारिश के साथ ही जगह-जगह जलभराव और नालियां उफनाने लगी हैं. आम लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में चांदीवली से शिवसेना विधायक दिलीप लांडे की दबंगई सामने आई है.

7- ऑनलाइन धाेखाधड़ी के मामले दाे चीनी समेत 11 गिरफ्तार

सीआईडी ​​साइबर पुलिस (CID Cyber ​​Police) ने ऑनलाइन धाेखाधड़ी के एक मामले में दो चीनी नागरिकाें और बैंक के पांच निदेशकों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.

8- यमुना एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

दिल्ली से सटे नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, सभी दिल्ली के मोहन गार्डन, उत्तम नगर के रहने वाले हैं.

9- पंजाब कांग्रेस विवाद : राहुल से मिला तीन सदस्यीय पैनल, जल्द हो सकता है बड़ा फैसला

पंजाब कांग्रेस के तीन सदस्यीय पैनल ने राहुल से मुलाकात की है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था. इस समिति ने 10 जून को सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी.

10- पीएम मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन में दिया 'एक धरती, एक स्वास्थ्य' का मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी-7 शिखर सम्मेलन के एक सत्र को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए कोरोना वायरस महामारी से प्रभावी तौर पर निपटने के लिए 'एक धरती, एक स्वास्थ्य' का दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details