दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - बेघरों को खाना

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 4 PM
top 10 news at 4 PM

By

Published : May 7, 2021, 4:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों के टीकाकरण के लिए याचिका दायर, केंद्र एवं दिल्ली सरकार से जवाब तलब

दिल्ली हाई काेर्ट में दायर एक जनहित याचिका में केंद्र और दिल्ली सरकार को बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को टीका लगाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है. काेर्ट ने इस संबंध में शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्रालयों तथा दिल्ली सरकार को अपना पक्ष रखने के लिए कहा है.

2- बेघरों को खाना, वैक्सीन देने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली सरकार को HC का नोटिस

दिल्ली के सेल्टर हाेम में इस वक्त रह रहे लाेगाें काे दिए जा रहे भाेजन से संबंधित एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है.

3- दिल्‍ली को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दे केंद्र, सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को केंद्र से अगले आदेश तक दिल्ली को कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए रोज 700 मीट्रिक टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति करते रहने के लिए कहा.

4- सुशांत मर्डर केस: NCB ने गोवा में मादक तस्कर को किया गिरफ्तार

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने सुशांत सिंह राजपूत ड्रग मामले से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपी के पास से एनसीबी को भारी मात्रा में एलएसडी और चरस मिला है.

5- एन रंगासामी ने पुडुचेरी के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली

एआईएनआरसी नेता एन रंगासामी ने शुक्रवार को यहां राज निवास में हुए एक संक्षिप्त समारोह में पुडुचेरी के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदराराजन ने सादे समारोह में रंगासामी को शपथ दिलाई.

6- कोरोना ने देश में फिर तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 4.14 लाख केस

देश में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 4,14,188 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 2,14,91,598 हो गए जबकि देश में 36 लाख से अधिक मरीज अब भी इस बीमारी की चपेट में हैं. वहीं, 24 घंटे में कोरोना की 23,70,298 वैक्सीन लगाई गई है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 23,70,298 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,49,73,058 हुआ.

7- केरल : कोरोना संक्रमित मरीज को बाइक से शिफ्ट किया दूसरे अस्पताल

केरल में एक अजीब मामला सामने आया है जब एक कोरोना संक्रमित मरीज को बाइक से दूसरे अस्पताल ले जाया गया. वीडियो वायरल होने के बाद से अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. डीएम ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.

8- एमके स्टालिन पहली बार बने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

द्रमुक के विधायक दल के नेता चुने गए एमके स्टालिन (MK STALIN) ने आज पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मंत्रिमंडल में स्टालिन सहित 34 मंत्री होंगे. राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने.स्टालिन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

9- कोविड मशीन नीदरलैंड से मुंबई पहुंची केवल 24 घंटे में पर मुंबई से इंदौर पहुंचने में लगे 60 घंटे

इंदौर के सीए एसोसिएशन ने नीदरलैंड से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन बुलवाई. नीदरलैंड से मुंबई आई इस मशीन को एयरपोर्ट पर कस्टम सहित अन्य आदेशों के चलते रखा गया जिससे इसे इंदौर लाने में देरी हो गई.

10- मणिपुर, त्रिपुरा और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों से पीएम मोदी ने की बात

पीएम मोदी ने मणिपुर, त्रिपुरा और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों से बात कर कोरोना संकट की समीक्षा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details