दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - भाजपा ने जीतीं आठों सीटें

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 4 PM
TOP 10 @ 4 PM

By

Published : Nov 10, 2020, 4:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- 38 सीटों पर एक हजार से भी कम वोटों का अंतर, कभी भी पलट सकती है बाजी

अब तक चार राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. राज्य की कुल 38 विधानसभा सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला है. इन सीटों पर पहले और दूसरे नंबर के प्रत्याशियों के बीच एक हजार से भी कम वोटों का फासला है. कुछ सीटों पर तो 50 से भी कम वोटों का अंतर है. ऐसे में इन सीटों के नतीजों पर सबकी नजर है.

2- गुजरात में भाजपा ने जीतीं आठों सीटें, मध्य प्रदेश-यूपी में बनाई बढ़त

भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,' मप्र विधानसभा उपचुनावों में विजयी हुए भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं. वहीं सभी देवतुल्य मतदाताओं का हृदय से आभार. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी विजयी उम्मीदवार जनसेवा और अपने विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे.

3- बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने में हो सकती है देरी : चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के आधिकारिक परिणाम जारी करने में लंबा समय लग सकता है. आयोग ने कहा है कि एक लाख से अधिक ईवीएम में दर्ज हुए मतों की गिनती बाकी है. पढ़ें पूरी खबर...

4- एससीओ समिट में पीएम मोदी ने कहा- संयुक्त राष्ट्र का मूल लक्ष्य अब भी अधूरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एससीओ समिट में उद्घाटन भाषण दिया. उन्होंने अपने भाषण में यूएन की व्यवस्था में परिवर्तन पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि महामारी की आर्थिक और सामाजिक पीड़ा से जूझ रहे विश्व की अपेक्षा है कि यूएन की व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन आए.

5- ईवीएम में कैसे गिने जाते हैं मत, क्यों लगता है लंबा समय, यहां जानिए

भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. जनता के प्रतिनिधियों को चुने जाने के लिए आयोजित किए जाने वाले चुनाव को लोकतंत्र का पर्व कहा जाता है. चुनाव की प्रक्रिया इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट जैसे अत्याधुनिक मशीनों का प्रयोग किया जाता है. परिणाम अनुकूल न आने पर राजनीतिक दलों की ओर से ईवीएम की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े किए जाते हैं. ऐसे में आम जनता के मन में कई सवाल भी उठते हैं. मसलन आखिर ईवीएम काम कैसे करती है. ऐसे में जानते हैं ईवीएम के जरिए मतगणना की यह पूरी प्रक्रिया कैसे पूरी की जाती है...

6- मतगणना : कई दिग्गजों पर लटकी तलवार, तेज-तेजस्वी आगे, पुष्पम पीछे

बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर मतगणना जारी है. रूझानों में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है. इसी बीच कई दिग्गजों पर तलवार भी लटकती दिख रही है. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मतगणना में आगे चल रही है, जबकि उनके भाई तेज प्रताप भी लीड कर रहे हैं.

7- बिहार, एमपी-यूपी और अन्य राज्यों के चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रियाएं, जानें हर अपडेट

कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि जब मंगल ग्रह और चांद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो, ईवीएम हैक क्यों नहीं की जा सकती ? उन्होंने आगे ट्वीट कर कहा कि अमेरिका में अगर ईवीएम से चुनाव होता तो क्या ट्रम्प हार सकते थे ?

8- शुरुआती कारोबार में डालर के मुकाबले रुपया 10 पैसे ऊपर

विदेशी मुद्रा डीलरों के मुताबिक बाजार में विदेशी मुद्रा का प्रवाह लगातार बना रहने और अमेरिकी मुद्रा के कमजोर पड़ने से भी रुपये का मजबूती मिली. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू मुद्रा में कारोबार की शुरुआत 74.04 रुपये प्रति डालर पर हुई.

9- कोविड-19 : बेड सुरक्षित रखने पर सरकार का पक्ष सुनें हाई कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 मरीजों के लिए 80% आईसीयू बेड सुरक्षित रखने के दिल्ली सरकार के फैसले पर रोक जारी रखते हुए हाई कोर्ट को सरकार का पक्ष सुनने को कहा है.

10- कोविड-19 वैक्सीन : फाइजर के एलान के बाद दुनियाभर के शेयर बाजारों में उछाल

बहुराष्ट्रीय दवा निर्माता फाइजर ने कोविड -19 वैक्सीन के मानव परीक्षण के तीसरे चरण में सफलता पाई है. इस घोषणा पर वैश्विक शेयर बाजारों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी गई है. अमेरिकी शेयर बाजार डाउ जोंस में लगभग 3% का उछाल देखा गया, जबकि एसएंड पी 500 में 1.17 फीसदी की वृद्धि हुई. इनके अलावा अन्य शेयर बाजारों में भी सकरात्मक प्रतिक्रिया देखी गई. इस संबंध में ईटीवी भारत ने आर्थिक मामलों के जानकार सुनील सिन्हा से बात की. विस्तार से पढ़ें वरिष्ठ संवाददाता कृष्णनंद त्रिपाठी की रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details