दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - दुनिया की बड़ी घटना

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Dec 17, 2020, 4:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दिया

शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी को पत्र लिखकर पार्टी से इस्तीफा देने का एलान कर दिया है. उन्होंने टीएमसी सदस्य के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में तृणमूल के अन्य सभी पदों से भी इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के मुताबिक शुभेंदु ने इस्तीफा देने के लिए 16 दिसंबर को ममता को पत्र लिखा.

2. सुप्रीम कोर्ट ने कहा प्रदर्शन करना किसानों का हक, लेकिन सड़क जाम नहीं कर सकते

कृषि कानूनों को लेकर किसान और सरकार के बीच बात नहीं बनी है. अब सुप्रीम कोर्ट ने कमान संभाली है. कोर्ट ने गतिरोध दूर करने के लिए एक समिति गठित करने की बात कही है.

3. तीन आईपीएस अधिकारियों को तत्काल कार्य मुक्त करे प. बंगाल सरकार : गृह मंत्रालय

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए तीन आईपीएस अधिकारियों को तत्काल कार्य मुक्त करने को कहा है.

4. विजयवर्गीय बोले- किसी को बताना मत, मोदी ने गिराई थी कमलनाथ की सरकार

इंदौर में किसान आंदोलन में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ही कांग्रेस सरकार गिराई थी. इस पर कांग्रेस ने पलटवार किया है.

5. बांग्लादेश के साथ द्विपक्षीय वार्ता, PM बोले- साझेदारी बढ़ी, कारोबारी रिश्ते मजबूत हुए

बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल मोमेन ने बताया कि डिजिटल शिखर सम्मेलन में तमाम मुद्दों पर बात होगी. वहीं, 55 साल बाद एक रेल मार्ग भी खोला जाएगा.

6. हाई कोर्ट का फैसला: शादीशुदा बेटी को भी पिता की नौकरी का अधिकार

कर्नाटक हाई कोर्ट में बेंगलुरु निवासी भुवनेश्वरी वी पुराणिक ने एक याचिका दायर की थी. कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते फैसला दिया कि अब शादीशुदा महिलाओं का पिता की नौकरी पर दावा होगा.

7. 18 दिसंबर को किसानों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी : एमपी सीएमओ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि 18 दिसंबर को दोपहर 2 बजे मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलनों को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे.

8. चीन के वुहान में कोविड-19 की उत्पत्ति की जांच करेगा डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) अगले महीने चीन के वुहान शहर से फैले कोरोनावायरस के अफवाहों की जांच करने जाएगी. इसके लिए 10 अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों की एक टीम बनाई गई है. डब्ल्यूएचओ का उद्देश्य वायरस की शुरुआत, कब और कैसे हुई और वुहान में इसकी उत्पत्ति हुई या नहीं इसका पता लगाना है.

9. संसद का शीतकालीन सत्र न बुलाने पर डीएमके ने की केंद्र सरकार की निंदा

संसद का शीतकालीन सत्र न बुलाए जाने के फैसला की डीएमके ने निंदा की है. डीएमके सांसद टीआर बालू ने कहा कि जब उच्चतम न्यायालय खुद असाधारण स्थिति के बीच समाधान तलाशने के लिए आगे आ रहा है, तो सरकार का संसद सत्र रद्द करना निंदनीय है.

10. 2021 में एप्पल लॉन्च कर सकता है नौवीं पीढ़ी का अपडेटेड आईपैड

एप्पल साल 2021 में 10.5 इंच के बड़े डिस्प्ले और ए13 चिप के साथ, अपडेटेड नौवीं पीढ़ी का आईपैड लॉन्च करने की योजना बना रहा है. इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी की शुरुआती स्टोरेज क्षमता होने की संभावना है. इसके साथ ही, एप्पल एमएमवेव सपोर्ट के साथ 5जी- इनेबल्ड हाई-एंड आईपैड प्रो मॉडल लॉन्च करने की भी योजना बना रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details