दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश-विदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - क्यूबा से खत्म हुआ कास्त्रो परिवार का वर्चस्व

देश-विदेश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Apr 18, 2021, 4:01 PM IST

हैदराबाद : देश-विदेश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. अवैध तरीके से बेच रहे थे रेमडेसिविर इंजेक्शन, तीन गिरफ्तार

काेराेना उपचार के इस्तेमाल में आने वाले इंजेक्शन रेमडेसिविर काे अवैध तरीके से बेचने के आराेप में तीन लाेगाें काे गिरफ्तार किया गया है. वहीं महाराष्ट्र से नकली रेमेडिसविर बेचने के आराेप में चार लाेग पकड़े गए हैं.

2. 60 साल बाद क्यूबा से खत्म हुआ कास्त्रो परिवार का वर्चस्व

करीब 60 साल बाद क्यूबा में कास्त्रो परिवार का वर्चस्व खत्म हो गया. राउल कास्त्रो ने कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया. 2016 में राउल के बड़े भाई फिडेल कास्त्रो का निधन हुआ था. फिडेल ने ही साठ के दशक में तख्ता पलट कर सत्ता हथिया ली थी. तब से क्यूबा की राजनीति में दोनों भाइयों का वर्चस्व चला आ रहा था.

3. मध्य प्रदेश : शहडोल मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 12 मरीजों की मौत!

मध्य प्रदेश के शहडोल मेडिकल कॉलेज में शनिवार देर रात ऑक्सीजन की कमी से 12 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया है.

4. सरकार के हस्तक्षेप के बाद रेमडेसिविर की कीमताें में आई कमी : केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा का कहना है कि केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद कोरोना उपचार के लिए इस्तेमाल होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कीमत में कमी आई है. उन्हाेंने इसके लिए फार्मा कंपनियों को धन्यवाद किया है.

5. दम तोड़ती स्वास्थ्य सेवाएं और कोरोना से जूझती दिल्ली की कहानी

देश की राजधानी में कोरोना की नई लहर कहर बरपा रही है. स्थितियां दिनों-दिन विकट होती जा रही हैं. देश की राजधानी में ही स्वास्थ्य सेवाएं, बढ़ते संक्रमण के आगे बौनी दिखें तो दूर-दराज के गांवों में जहां पहले से स्वास्थ्य सेवाओं का ढांचा तैयार नहीं है, वहां के हालात समझे जा सकते हैं.

6. दिल्ली में कोरोना का कहर, केजरीवाल ने केंद्र से मांगी मदद

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. देश की राजधानी में हालात काफी खराब हैं. इसको लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस वार्ता की.

7. सेना के जवान ने सर्विस राइफल खुद काे मारी गाेली, मौत

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में कथित ताैर पर सेना के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद काे गाेली मार ली, जिससे जवान की मौत हो गई. आत्महत्या के कारणाें का अभी पता नहीं चल पाया है

8. बंगाल में पांच चरण के चुनाव के बाद भाजपा काफी आगे : अमित शाह

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पांच चरण के चुनाव के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हतोत्साहित हैं, क्योंकि भाजपा 122 से अधिक सीटों पर आगे है.

9. उत्तराखंड : गहरी खाई में गिरी कार, पांच की मौत

उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाखी के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार, सभी कार सवार एक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे.

10. पश्चिम बंगाल : चकदाह में मिला भाजपा सदस्य का शव

पश्चिम बंगाल में एक भाजपा सदस्य का शव मिला है. मृतक का नाम दिलीप कीर्तनिया (31) बताया जा रहा है. घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हत्या का आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details