हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. कर्नाटक सीडी कांड : मंत्री रमेश जारकीहोली का इस्तीफा, भाई बोले- सीबीआई जांच कराएं
सीडी कांड में फंसे कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली ने इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. जारकीहोली पर कथित तौर पर यौन शोषण का आरोप लगा है. एक सामाजिक कार्यकर्ता ने उनके खिलाफ शिकायत की थी. इस मामले में भाजपा विधायक बालचंद्र जारकीहोली जो रमेश के भाई हैं, उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है.
2. तृणमूल में शामिल हुईं अभिनेत्री सयंतिका, बोलीं- बंगाल केवल अपनी बेटी चाहता है
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में शामिल होने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में आज बंगाली अभिनेत्री सयंतिका बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा है. बता दें, राज्य में 8 चरणों में चुनाव होने हैं. वहीं, नतीजे 2 मई को आएंगे.
3. एमपी के मंत्री का दावा, पूर्व पीएम नेहरू के लिए एयरलिफ्ट हुई उनकी पसंदीदा सिगरेट
बीजेपी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बहाने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है. मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने राजभवन की वेबसाइट के जरिए सामने आए एक डॉक्यूमेंट को लेकर प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर टिप्पणी की है.
4. MCD उपचुनाव : पांच में से चार सीटों पर आप जीती, कांग्रेस के हिस्से में एक सीट, भाजपा की बड़ी हार
आम आदमी पार्टी ने एमसीडी उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल कर ली है. 5 में से 4 सीट आप के खाते में गई हैं. चुनाव परिणाम भाजपा के लिए बड़ी हार माने जा रहे हैं. एक सीट कांग्रेस के खाते में गई है. हालांकि चौहान बांगर की जिस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी जुबैर अहमद ने जीत दर्ज की है, वो सीट पहले आम आदमी पार्टी के पास थी.
5. उद्धव सरकार के निशाने पर भाजपा नेता, बदले की राजनीति का लगा आरोप