दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 4 PM-
top 10 news at 4 PM-

By

Published : Mar 1, 2021, 4:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारत बायोटेक के टीके पर सवाल उठाने वालों को पीएम मोदी का बड़ा संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगवाई है. कोवैक्सिन की डोज लेकर पीएम मोदी ने भारत बायोटेक के टीके पर सवाल उठाने वालों को बड़ा संदेश दिया है.

2. PM नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी वैक्सीन लगाकर विपक्ष के मुंह पर मारा तमाचा: भाजपा सांसद रवि किशन

गोरखपुर से भाजपा के सांसद और एक्टर रवि किशन अपने निजी दौरे के चलते आज जयपुर पहुंचे. जयपुर एयरपोर्ट पर रवि किशन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वैक्सीन लगवा ली है जो कि विपक्ष के मुंह पर एक तमाचा है. रवि किशन ने कहा कि वह अपनी फिल्म की शूटिंग के चलते जयपुर आए हैं.

3. पीएम मोदी ने भारत बायोटेक की बनाई 'कोवैक्सीन' का लगवाया टीका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एम्स में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाई. पुदुचेरी की सिस्टर पी.निवेदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई है.

4. मेरा सपना भारत और पाकिस्तान को अच्छे दोस्त बनते देखना है : मलाला यूसुफजई

मलाला यूसुफजई ने भारत-पाक संबंधों को लेकर कहा कि वे दोनो देशों के बीच मित्रता का सपना देखती हैं. मलाला का कहना है कि भारत और पाकिस्तान को शांति स्थापित करनी चाहिए.

5. बजट वेबिनार में बोले पीएम मोदी, प्रोसेस्ड फूड का वैश्विक मार्केट में करना होगा विस्तार

प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी कृषि क्षेत्र में बजट के कार्यान्वयन पर वेबिनार को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कृषि के हर सेक्टर में हर सुविधा देने और व्यवस्था सुधारने की आवश्यकता की बात कही.

6. फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह ने संभाला पदभार

वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह ने फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में पदभार ग्रहण किया. वहीं, वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन ने पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम नई दिल्ली में चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के एकीकृत रक्षा स्टाफ के प्रमुख का पदभार ग्रहण किया. बता दें कि नौसेना बेस पर पूर्वी नौसेना कमान की एक सेरेमोनियल परेड हुई जिसमें नौसेना के विभिन्न जहाजों, पनडुब्बियों और प्रतिष्ठानों से खींचे गए नौसेना कर्मियों के प्लाटून शामिल हुए. परेड में सभी फ्लैग ऑफिसर और जहाजों, पनडुब्बियों और नौसेना प्रतिष्ठानों के कमांडिंग ऑफिसर भी शामिल हुए.

7. असमिया गमछा पहनकर पीएम मोदी ने लगवाया कोवैक्सीन

प्रधानमंत्री ने ट्वीट के साथ ही टीका लगवाते हुए अपनी एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह असमिया गमछा पहने दिख रहे हैं और मुस्कुराते हुए टीका लगवा रहे हैं. उनके साथ इस तस्वीर में सिस्टर निवेदा के अलावा केरल की रहने वाली एक अन्य नर्स रोसम्मा अनिल भी दिख रही हैं.

8. लोगों का भ्रम दूर करने के लिए पीएम ने लगवाया स्वदेशी भारत बायोटेक का टीका: विज

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पीएम मोदी के कोरोना वैक्सीन को लेकर तारीफ की है. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पीएम के वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों का भय और भ्रम दोनों दूर होगा.

9.चतुर्थ श्रेणी परीक्षा का पेपर लीक मामले में 17 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के विभिन्न अदालतों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती की परीक्षा में पेपर लीक करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

10. एनएचपीसी के तीन अधिकारी, भेल का एक इंजीनियर गिरफ्तार, ₹ 1.23 करोड़ घपले का आरोप

हिमाचल प्रदेश की सैंज घाटी में चल रहे नेशनल हाइड्रो पावर कारपोरेशन (एनएचपीसी) में धांधली करने के आरोप में पुलिस ने तीन अधिकारियों और एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर 1.23 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप लगे हैं. न्यायालय ने आरोपियों को 2 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details