दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश-विदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-विदेश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Apr 25, 2021, 4:00 PM IST

हैदराबाद : देश-विदेश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

पीएम केयर्स फंड से देशभर में 551 मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट विभिन्न राज्यों में जिला मुख्यालय में चिह्नित सरकारी अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे. पीएमओ ने यह जानकारी दी है. इसका उद्देश्य अस्पतालों में कैप्टिव ऑक्सीजन उत्पादन की सुविधा प्रदान करना है.

2. दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन

दिल्ली में लॉकडाउन को अगले एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इसकी घोषणा की.

3. मन की बात में बोले मोदी- कष्ट सहन करने की सीमा की परीक्षा ले रहा कोरोना

कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से मन की बात करते हुए धैर्य बनाये रखने की अपील की है. उन्हाेंने कहा कि वैक्सीन काे लेकर किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं.

4. मध्य प्रदेशः भोपाल रेलवे स्टेशन पर 292 बेड वाले 20 आइसोलेशन कोच तैयार

कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल रेल मंडल की ओर से 20 कोचों को आइसोलेशन कक्ष में तब्दील किया गया है. इन आइसोलेशन कक्षों में 292 बेड की व्यवस्था करायी गई है. यहां मरीजों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ अन्य संसाधनों की भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायी गई हैं.

5. मध्य प्रदेशः रेमडेसिविर इंजेक्शन में ग्लूकोज भरकर बेचने वाले 2 गिरफ्तार

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी लगातार जारी है. इस बीच इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है, जो रेमडेसिविर इंजेक्शन के नाम पर ग्लूकोज भरकर बेच रहे थे. इधर, क्राइम ब्रांच की टीम ने भी कालाबाजारी करने के आरोप में तीन आरोपियों को पकड़ा है.

6. दिल्ली में कोरोना के हालात गंभीर, सीएम केजरीवाल ने ऑक्सीजन के लिए सभी मुख्यमंत्रियों से मांगी मदद

दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों से मदद मांगी है. अपने ट्वीटर पर अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि आपसे जो भी सहयोग हो सकता हो जरूर कीजिए. वो चाहे, लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के रूप में हो या सिलेंडर के रूप में हो, जैसा भी बन सके सहयोग कीजिए.

7. 'बिना सोचे समझे' अपराधियों को जमानत पर रिहा न करें अदालतें : सुप्रीम कोर्ट

उच्चतम न्यायालय ने कहा कि अदालतों को लंबा आपराधिक रिकॉर्ड रखने वाले लोगों को 'बिना सोचे समझे' जमानत पर रिहा नहीं करना चाहिए और उनकी रिहाई का गवाहों तथा पीड़ित परिवार के निर्दोष सदस्यों पर पड़ने वाले असर पर विचार करना चाहिए.

8. कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर में सख्त प्रतिबंध

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर में 34 घंटे के लिए 'कोरोना कर्फ्यू' लगाया गया है. जिसका असर देखने को मिल रहा है. कर्फ्यू के कारण बाजार सुनसान हैं. लोग अपने घरों में बंद हैं. वहीं, सुरक्षा बलों ने कर्फ्यू के उल्लंघन को रोकने के लिए कई स्थानों पर सड़कों पर अवरोधक लगा दिए हैं.

9. प्रधानमंत्री मोदी ने महावीर जयंती पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

भगवान महावीर की जयंती पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को शुभकामनाएं दी. मोदी ने कोरोना महामारी से सबको स्वस्थ रखने की भगवान से प्रार्थना की. उन्होंने ट्वीट कर महावीर जयंती पर शुभकामनाएं दी हैं.

10. दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए बाबुल सुप्रियो, पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियाे फिर से काेराेना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details