दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

By

Published : Jul 1, 2021, 4:02 PM IST

TOP 10 @ 4 PM
TOP 10 @ 4 PM

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. चुनाव बाद हिंसा : SC ने केंद्र, बंगाल और निर्वाचन आयोग को जारी किया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा मामले में एसआईटी जांच की मांग वाली याचिका पर केंद्र, पश्चिम बंगाल सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है.

2. ईयू के आठ देशों और स्विट्जरलैंड ने दी कोविशील्ड को मंजूरी

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला के कोविशील्ड वैक्सीन को स्विट्जरलैंड समेत आठ यूरोपियन देशों में मान्यता मिली गई है. बता दें अदार पूनावाला ने 26 जून को कहा था कि कोविशील्ड का टीका लगवाने वाले भारतीयों को यूरोपीय संघ की यात्रा के दौरान आ रही समस्या का मसला यूरोपीय संघ के उच्चतम स्तर पर उठाया जाएगा और इसके जल्द ही समाधान की उम्मीद है.

3. विवाद खत्म करने के लिए विधायकों और मंत्रियों के साथ पंजाब सीएम ने एक्टिवेट की 'लंच डिप्लोमेसी'

पंजाब मुख्यमंत्री (Punjab CM) कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) की दिल्ली आलाकमान के साथ बैठक से पहले उन्होंने नाराज पार्टी नेताओं को मनाने के लिए लंच डिप्लोमेसी को एक्टिवेट कर लिया है. कांग्रेस के हिंदू नेताओं की नाराजगी दूर करने का कैप्टन ने ये उपाय निकाला है.

4. पीएम मोदी कर रहे संबोधित, राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर की डॉक्टरों की सराहना

आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस है. इस पर पीएम मोदी देश के चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी अपने संबोधन में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में चिकित्सकों के योगदान को लेकर देशवासियों की ओर से चिकित्सकों का आभार प्रकट किया.

5. महाविकास आघाड़ी सरकार मजबूत है, भाजपा के झूठ का जवाब देंगे : राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा को यह गलतफहमी है कि वह विधायकों और मंत्रियों पर 'झूठे आरोप' लगाकर राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार को हिला सकती है.

6. ड्रोन के खतरों से निपटने के लिए क्षमताएं विकसित कर रही भारतीय सेना : सेना प्रमुख

सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने कहा कि भारतीय सेना ड्रोन के खतरों से निपटने के लिए क्षमताएं विकसित कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ड्रोन की आसानी से उपलब्धता ने सुरक्षा चुनौतियों की जटिलता बढ़ा दी है.

7. एचपीसीएल की बंद मिलों के ढांचे का उपयोग करने के लिए कॉरपोरेट को खुला निमंत्रण: सरमाट

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि असम सरकार राज्य में एचपीसीएल की बंद पड़ी दो कागज़ मिलों के बुनियादी ढांचे का उपयोग करने के लिए कॉरपोरेट समूहों को प्रोत्साहित करेगी ताकि कागज़ मिल नहीं तो कुछ अन्य उद्योग संचालित हो सकें.

8. SC ने केजरीवाल को गवाही की प्रति देने के आदेश के खिलाफ पुलिस की याचिका खारिज की

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के 2018 के मुख्य सचिव के साथ कथित मारपीट के मामले में एक गवाह के बयान की प्रति मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और 11 विधायकों को मुहैया कराने के हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ पुलिस की अपील खारिज कर दी.

9. आगामी हफ्तों में दुनिया में सबसे ज्यादा हावी स्वरूप होगा डेल्टा: WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक करीब 100 देशों में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के मामले अब तक करीब 100 देशों में सामने आ चुके हैं. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक आने वाले हफ्तों में डेल्टा वेरिएंट दुनिया की मुश्किलें बढ़ाने वाला है.

10. गंगोत्री उपचुनाव : सीएम तीरथ के खिलाफ ताल ठोकेंगे कर्नल कोठियाल !

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने गंगोत्री विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अपने वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल के नाम का एलान किया है. चर्चा है कि राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी यहां से उपचुनाव लड़ते हैं. अगर ऐसा हुआ तो गंगोत्री सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details