सिंगापुर में कोरोना वायरस के कथित नए स्वरूप के मद्देनजर वहां उड़ान रद्द करने संबंधी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी पर सिंगापुर सरकार की आपत्ति के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने आज स्पष्ट किया कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में दोनों देश मजबूत साझेदार हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री की टिप्पणी भारत का बयान नहीं है.
- भाजपा और केंद्र को सिंगापुर में अपनी इमेज मुबारक, हम बच्चों की चिंता करेंगे : सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सिंगापुर स्ट्रेन के मुद्दे को लेकर भाजपा द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर निशाना साधा है. सिसोदिया ने कहा है ये विदेश में और सिंगापुर में अपनी इमेज चमकाने के लिए देश के बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं.
- अमेरिकी सांसद ने कोविड-19 से निपटने के प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की सराहना की
अमेरिका के एक सांसद ने कोविड-19 संकट से निपटने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना की और विश्वास जताया कि भारतीय इस चुनौती से पार पा लेंगे. सांसद जो विल्सन ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच एक विशेष साझेदारी है. विल्सन ने कहा, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से प्रभावित भारत के लोगों के साथ हमारी सहानुभूति है. इस पीड़ादायक संकट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की मैं सराहना करता हूं.
- कोरोना वैक्सीन संकट पर दिए बयान पर गडकरी ने दी सफाई, किए तीन ट्वीट
कोविड वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया को सुझाव दिया कि वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए कुछ और दवा कंपनियों को इसके उत्पादन की मंजूरी दी जानी चाहिए.
- डॉ. हर्षवर्धन ने किया सफदरजंग अस्पताल का दौरा, अस्पताल में लगाया गया पीएसए प्लांट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया और वहां स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. सफदरजंग अस्पताल में DRDO की सहायता से नया PSA प्लांट स्थापित किया गया है.
- 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने मई के आवंटित संपूर्ण खाद्यान्न का किया उठाव
कोरोना संकट व लॉकडाउन में गरीबों के बीच मुफ्त राशन वितरण हेतु 16 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने मई महीने के लिये आवंटित सम्पूर्ण खाद्यान्न का उठाव कर लिया है. आंध्र प्रदेश, अंडमान एवं निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, केरल, लद्दाख, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पुडुचेरी, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा ने मई महीने के लिये आवंटित सम्पूर्ण खाद्यान्न का उठाव किया है.