दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - कोरोना से मचा हाहाकार

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Apr 30, 2021, 4:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना से मचा हाहाकार, 24 घंटे धधक रहे श्मशान, 3.86 लाख नए केस

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,86,452 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,87,62,976 हुई. 3,498 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,08,330 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 31,70,228 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,53,84,418 है.

2. टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का निधन, मीडिया जगत में शोक की लहर

टेलीविजन पत्रकारिता के जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. पत्रकार रोहित सरदाना का निधन हो गया है. आज (शुक्रवार) सरदाना ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. शुक्रवार सुबह हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. बता दें कि सरदाना ईटीवी नेटवर्क साथ भी काम कर चुके हैं.

3. तेलंगाना में अब सात मई तक नाइट कर्फ्यू

तेलंगाना में नाइट कर्फ्यू सात दिन और बढ़ा दिया गया है. अब 7 मई को सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.

4. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल कोरोना संक्रमित

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी.

5. बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का कोरोना से निधन

देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का निधन हो गया है. वह कोरोना संक्रमित थे और उनका इलाज चल रहा था.

6. भारत के राजदूत संधू ने कोविड राहत के लिए अमेरिकी कारोबारी समुदाय से मदद मांगी

अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने भारत में कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति पर कारोबारी समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत की. बातचीत के दौरान संधू ने कारोबारी समुदाय को उन सामग्रियों के बारे में बताया कि जिनकी भारत को जरूरत है. इनमें ऑक्सीजन सांद्रक, सिलेंडर, वेंटिलेटर ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र तथा रेमडेसिविर और टोसिलीजुमैब जैसी दवाएं शामिल हैं.

7. दिल्ली में लगाएं राष्ट्रपति शासन, वरना सड़कों पर बिछ जाएंगी लाशें : आप विधायक

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके कारण हर दिन सैंकड़ों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. जिसकी वजह से दिल्ली की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. सरकार भी बढ़ते कोरोना के मामलों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. इसी बीच मटियामहल से 'आप' विधयाक शोएब इकबाल ने दिल्ली हाईकोर्ट से दिल्ली में जल्द से जल्द राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है.

8.आयरलैंड से 700 और हांगकांग से 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स पहुंचे भारत

भारत की मदद करने के लिए आयरलैंड से एक शिपमेंट देश में पहुंचा है, जिसमें 700 यूनिट ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और 365 वेंटिलेटर शामिल हैं.

9. टीकाकरण को लेकर सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की

देशभर में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण की 1 मई से शुरुआत हो रही है. इसी को लेकर डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि टीकाकरण को लेकर हमें बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

10. कालाबाजारियों से जब्त ऑक्सीजन जल्द रिलीज करें अधिकारी : दिल्ली हाईकोर्ट

दिल्ली उच्च न्यायालय ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे दिल्ली पुलिस द्वारा कालाबाजारियों से जब्त 170 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर रिलीज कराने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाएं. इससे पहले बृहस्पतिवार को आप सरकार के राजस्व विभाग के उपायुक्त को जब्त रेमडेसिविर इंजेक्शन को जारी करने का निर्देश दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details