दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

परिवार नियोजन नीति
परिवार नियोजन नीति

By

Published : May 31, 2021, 4:04 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. चीन ने बदली फैमली प्लानिंग पॉलिसी, तीन बच्चे पैदा करने की अनुमति

चीन ने अधिकारिक तौर पर अपनी परिवार नियोजन नीति में ढील दी है. इसके बाद चीन में दंपत्तियों को तीन बच्चे पैदा करने की अधिकारिक अनुमति होगी. अभी तक यह दो बच्चों तक सीमित था. समाचार एजेंसी ग्लोबल टाइम्स ने इसकी जानकारी दी.

2. पंजाब कांग्रेस में आंतरिक कलह जारी, 25 विधायक पहुंचे दिल्ली

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले पंजाब में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. पार्टी में दो फाड़ की स्थिति बनती जा रही है. संकट को खत्म करने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है, जो मामले को सुलझाने की कोशिश करेगी.

3. ट्विटर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज, बच्चों के लिए बताया असुरक्षित

सरकार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के बीच जारी तनाव कम होता नहीं दिख रहा है. अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने ट्विटर के खिलाफ गलत सूचना देने और पॉक्सो अधिनियम का उल्लंघन करने की शिकायत दर्ज कराई है.

4. DoPT पश्चिम बंगाल के CS अलपन बंद्योपाध्याय के खिलाफ कार्रवाई करेगा

केंद्र कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन विभाग (डीओपीटी) नई दिल्ली को सोमवार को रिपोर्ट करने में विफल रहने के बाद पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करेगा.

5. बिहार में एक बार फिर बढ़ा लॉकडाउन, 8 जून तक लागू रहेंगी पाबंदियां

बिहार में लॉकडाउन-4 की घोषणा कर दी गई है. नीतीश सरकार ने लॉकडाउन को आठ जून तक बढ़ा दिया है. हालांकि, लॉकडाउन के इस फेज में व्यावसायिक गतिविधियों में कुछ छूट दी गई है.

6. सेंट्रल विस्टा आवश्यक परियोजना है, काम जारी रहेगा: हाई कोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. इसके साथ ही याचिकाकर्ता पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

7. गौतम गंभीर को क्लीन चिट देने पर ड्रग कंट्रोलर को दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- भरोसा उठ गया

दिल्ली हाई कोर्ट ने बीजेपी सांसद गौतम गंभीर और विधायक प्रवीण कुमार को क्लीन चिट देने के लिए ड्रग कंट्रोलर को कड़ी फटकार लगाई है. जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि आप जांच नहीं कर सकते हैं तो बताएं, हम आपको हटाकर किसी और को यह जिम्मा दे देते हैं.

8. लक्षद्वीप के प्रशासक को वापस बुलाने की मांग करने वाला प्रस्ताव केरल विधानसभा में पारित

केरल विधानसभा ने लक्षद्वीप के लोगों के साथ एकजुटता जताते हुए एक प्रस्ताव सोमवार को सर्वसम्मति से पारित किया, जिसमें द्वीप के प्रशासक प्रफुल खोड़ा पटेल को वापस बुलाए जाने की मांग की गई है आौर केंद्र से तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया गया है. विपक्षी कांग्रेस के नेता वीडी सतीशन ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया.

9. 12वीं की परीक्षाओं को लेकर सुनवाई स्थगित, केंद्र ने दो दिन का समय मांगा

उच्चतम न्यायालय को बताया गया कि सरकार कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित करने या नहीं करने के बारे में आगामी दो दिन में अंतिम फैसला करेगी.

10. 1 जून से खुलेंगे बांके बिहारी मंदिर के कपाट, यहां होगा रजिस्‍ट्रेशन

मथुरा स्थित विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के कपाट एक जून से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बांके बिहारी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details