दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यम

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Mar 19, 2021, 10:02 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पश्चिम बंगाल : भाजपा में 'बागियों' को तरजीह, सांसदों-सितारों पर भी लगे दांव

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 157 उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी नें अन्य दलों के साथ-साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकल रॉय, सांसद जगन्नाथ सरकार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा व लोक गायक असीम सरकार को भी मैदान में उतारा है. सूची में 19 महिलाओं के नाम भी शामिल हैं. उम्मीदवारों की सूची में 17 मुस्लिम चेहरे भी शामिल हैं.

2. पश्चिम बंगाल में ममता की राह कठिन, जीत हुई तो तय होगी उनकी राष्ट्रीय भूमिका

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव भाजपा बनाम अन्य हो चुका है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भगवा पार्टी का यह सबसे आक्रामक अभियान है. जिनका तीसरा कार्यकाल उनकी राष्ट्रीय भूमिका को बढ़ा सकता है. पश्चिम बंगाल चुनाव पर जीत-हार के राजनैतिक निहितार्थ को बता रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार अमित अग्निहोत्री...

3. अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यम का अशोका यूनिवर्सिटी से इस्तीफा

अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यम ने हरियाणा की सोनीपत अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पद से इस्तीफा दे दिया है. भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में पूर्व में मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे सुब्रमण्यम ने जुलाई 2020 में इस संस्थान में अर्थशास्त्र विभाग में प्रोफेसर के तौर पर काम शुरू किया था.

4. ऐतिहासिक फैसला: ट्रांसजेंडर युवती को एनसीसी में जाने की अनुमति

एनसीसी में दाखिला लेने के लिए अदालत से मंजूरी मिलने के बाद ट्रांसवुमन हिना हनीफा सभी के लिए प्रेरणा श्रोत बनना चाहती हैं. केरल उच्च न्यायालय ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए हनीफा को एनसीसी में शामिल होने की मंजूरी दी थी.

5.गुजरात : वडोदरा की रसायन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

गुजरात में वडोदरा के सावली गोठड़ा के पास एक कंपनी में भीषण आग लगने की वजह से 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जबकि 6 अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सावली जन्मोत्री सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है.

6. हिरेन मौत मामला : फडणवीस पर शिवसेना नेता का पलटवार, कहा- हर जांच के लिए तैयार

एंटीलिया और मनसुख हिरेन हत्या मामले में महाराष्ट्र पुलिस अधिकारी सचिन वाजे से जुड़ी खबरों से ऐसा लग रहा है कि मामला बहुत उलझा हुआ है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. इसी बीच शिवसेना नेता अनिल परब ने कहा है कि हिरेन की मौत या एंटीलिया मामले में सरकार किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार है.

7. आंदोलनकारी किसानों और सरकार से अनौपचारिक तौर पर बात कर रहा हूं : मलिक

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि वह आंदोलनकारी किसानों और सरकार से बात कर रहे हैं, ताकि इस गतिरोध का जल्द से जल्द कोई समाधान निकल सके. उन्होंने कहा कि अगर कृषि कानूनों को लेकर जारी गतिरोध का जल्द से जल्द समाधान नहीं निकला तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में भाजपा को नुकसान उठाना पड़ेगा.

8. कालका शिमला ट्रैक पर दो साल बाद दौड़ी रेल मोटर कार, जानिए कैसे होगा सफर

शिमला के कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर करीब 2 साल बाद रेल मोटर कार सेवा एक बार फिर शुरू कर दी गई है. पहले दिन रेल कार में 7 यात्रियों ने कालका से शिमला तक का सफर तय किया. लोगों की डिमांड पर रेलवे ने इस सेवा को शुरू किया है. इस रेल कार में सफर करने के लिए आपको 800 रुपए चुकाने होंगे. अंग्रेजों ने एक सदी से भी ज्यादा पुराने कालका-शिमला रेल सेक्शन पर साल 1927 में रेल कार सेवा शुरू की थी.

9. टीकाकरण में वकीलों को प्राथमिकता देने के मामले में सुनवाई पर रोक

कोविड-19 टीकाकरण में विधिक समुदाय को प्राथमिकता देने संबंधी याचिका पर सुनवाई पर उच्चतम न्यायालय ने रोक लगा दी. शीर्ष अदालत ने मामले को अपने पास स्थानांतरित करने का भी समर्थन किया.

10. आईएफएस अरिंदम बागची होंगे विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता : सूत्र

आईएफएस अधिकारी अरिंदम बागची को विदेश मंत्रालय का नया प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. हालांकि, अभी सरकार की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details