उत्तर प्रदेश (यूपी) के जौनपुर में ट्रक और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में छह लोगों की मौत होने की खबर है. पढ़ें विस्तार से...
6- लोकसभा में अधीर रंजन ने सरकार को घेरा, पूछे तीखे सवाल
आखिरकार सोमवार को लोकसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध खत्म हो गया. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई. विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मोर्चा संभाला. उन्होंने एक के बाद एक सभी मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की. किसान आंदोलन, लाल किला घटना और ग्रेटा थनबर्ग के मुद्दे पर तीखे सवाल किए. चौधरी ने कहा कि लाल किला की घटना में आपके लोग ही शामिल थे. किन-किन मुद्दों पर उन्होंने क्या कुछ कहा, आइए विस्तार से जानते हैं.
7- दूसरी कोविड लहर होने पर भी विकास ढांचा बढ़ता रहेगा रखेगा : टीवी सोमनाथन
ईटीवी भारत संवाददाता कृष्णानंद त्रिपाठी के साथ बातचीत करते हुए इक्स्पेन्डचर सेक्रेटरी टी वी सोमनाथन ने कहा कि बजट इस धारणा पर आधारित है कि कोविड -19 की कोई बड़ी पुनरावृत्ति नहीं होगी, लेकिन अगर नए कोरोना के कारण अगर ऐसा होता है, जो कहीं अधिक घातक माना जा रहा है, तो सरकार इसे संभालने के लिए बेहतर तरीके से तैयार है.
8-पद्म भूषण दर्शन लाल जैन का निधन, सीएम ने जताया शोक
समाजसेवी दर्शन लाल जैन हमारे बीच नहीं रहे. सोमवार को उनका निधन हो गया. दर्शन लाल जैन को 2019 में भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
9- पांवटा में भाईचारे का संदेश दे रहे इसरार, नमाज के बाद गुरुद्वारे में सेवा
इसरार खान धार्मिक सद्भावना की अनोखी मिसाल बने हुए हैं. वे पांवटा के ऐतिहासिक गुरुद्वारे में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और सभी को एकता, प्यार और भाईचारे का संदेश दे रहे हैं.
10- पश्चिम बंगाल की 16वीं विधानसभा का आखिरी सत्र समाप्त, विपक्ष ने फोटो सत्र का बहिष्कार किया
16वीं पश्चिम बंगाल विधानसभा का अंतिम सत्र लेखा अनुदान और कुछ अन्य विधेयक पारित किये जाने के बाद सोमवार को समाप्त हो गया.