दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Mar 18, 2021, 10:12 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पश्चिम बंगाल और असम में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे मोदी

पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल और असम में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. बता दें कि दोनों राज्यों में 27 मार्च को पहले चरण के मतदान कराए जाने हैं. चुनाव के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाने हैं.

2. डायटम जांच रिपोर्ट के अनुसार हिरेन जब पानी में गिरे थे तब जिंदा थे: अधिकारी

मनसुख हिरेन की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. डायटम जांच रिपोर्ट से पता चला है कि जब वह पानी में गिरे थे, वह जिंदा थे. मालमे की जांच महाराष्ट्र एटीएस कर रही है.

3. फडणवीस बोले- मेरे कार्यकाल में उद्धव ने वाजे को बहाल करने का बनाया था दबाव

फडणवीस ने आरोप लगाया कि जो लोग हिरन के शव को ठिकाने लगाना चाहते थे, उन्होंने उच्च ज्वार के दौरान उसे बहाने की कोशिश की लेकिन उनकी गणना गलत थी और उन्होंने निम्न ज्वार के दौरान शव क्रीक में फेंका जिसकी वजह से उनका मिल गया.

4. उत्तर प्रदेश : यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी बस, 14 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के आगरा में हुए एक सड़क हादसे में 14 लोग घायल हो गए. यह हादसा बस के पलटने से हुआ. बताया जा रहा है कि बस में लगभग 100 लोग सवार थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने घयलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

5. एंटीलिया मामला : सचिन वाजे से घटनास्थल पर की गई पूछताछ

एंटीलिया मामले में जांच कर रही एजेंसी सचिन वाजे को घटनास्थल पर लेकर गई और पूछताछ की. वाजे को मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. विस्फोटक से लदी कार अंबानी के घर के बाहर से बरामद की गई थी. वह हिरेन की थी. 25 फरवरी को कार बरामद होने के बाद, 5 मार्च को मनसुख हिरेन को ठाणे में मृत पाया गया था.

6. प. बंगाल चुनाव : भाजपा ने अभिनेत्री पापिया और पूर्व कांग्रेसी अनुपम हाजरा को दिया टिकट

बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तीसरे चरण के लिए चार और सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इसकी घोषणा की.

7. केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक, भाजपा उम्मीदवारों के नाम पर मंथन

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शीर्ष भाजपा नेताओं ने पार्टी मुख्यालय में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय, केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो व कई अन्य भाजपा नेताओं ने भी बैठक में भाग लिया. सूत्रों के मुताबिक भाजपा कुछ और सांसदों को पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में उतार सकती है.

8. शुभेन्दु अधिकारी में जननेता बनने की कुव्वत नहीं: कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता लक्षमण सेठ ने कहा कि नंदीग्राम सीट पर चुनाव में ममता को अधिकारी पर बढ़त हासिल है. हम माने या ना माने, ममता ने अकेले ही वाम मोर्चा और दो बार के मुख्यमंत्री (बुद्धदेव भट्टाचार्य) को हराया था. उन्होंने खुद को एक जननेता साबित किया है.

9.गुजरात: बीजेपी को सत्ता से बाहर करने को एआईएमआईएम ने निर्दलीयों पर जताया भरोसा

बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कबालीवाला ने कहा कि उन्होंने गोधरा कांड के बाद सत्ता हासिल की थी, लेकिन आज हमने उसी स्थान पर बोर्ड बनाया है. उन्होंने कहा कि वहां कोई काम नहीं हुआ है इसलिए वहां की जनता इनसे तंग आ चुकी है.

10. ट्रक चलाते समय ड्राइवर ने नहीं पहना था हेलमेट, कट गया चालान

ओडिशा के ब्रह्मपुर में एक मामला सामने आया है जहां ट्रक चालक को बिना हेलमेट गाड़ी चलने पर 1000 रुपये का चालान थमा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details