दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

topnews
topnews

By

Published : Mar 16, 2021, 1:04 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- चंद्रबाबू नायडू को CID ने नोटिस भेजा, भूमि से जुड़े लेन-देन का मामला

आंध्र प्रदेश की सीआईडी ने पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को नोटिस जारी किया है. सीआईडी इस नोटिस में दिए गए समय पर नायडू से पूछताछ करेगी.

2- महाराष्ट्र में पुणे के शिवाजी बाजार में आग, 25 दुकानें जलकर खाक

मौके पर पहुंची कई दमकल गाड़ियों ने 40 मिनट के भीतर आग पर नियंत्रित पाया. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार बाजार के अंदर कम से कम 25 दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं है.

3- 24 हजार से ज्यादा कोरोना केस की रिपोर्ट, मृतकों की संख्या 1.58 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. देश में संक्रमितों की संख्या 1,58,856 हो गई है.

4- 2 मई के बाद टीएमसी सरकार की विदाई सुनिश्चित है : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पश्चिम बंगाल में आज तीन चुनावी सभाएं हैं. सीएम योगी ने पुरुलिया में आयोजित पहली रैली के माध्यम से ममता बनर्जी को चुनौती दी. उन्होंने कहा कि लेफ्ट और टीएमसी ने बंगाल को खोखला करने का काम किया है.

5- राजद्रोह पर मनीष तिवारी का सवाल, सरकार बोली- कांग्रेस को लोकतंत्र पर बात करने का हक नहीं

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने आज लोक सभा में राजद्रोह के कानून पर सवाल उठाया है. उन्होंने देश में राजद्रोह के कानून के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए ने आज लोकसभा में सवाल पूछा. जिसका पलटवार करते हुए बीजेपी नेता जी किशन रेड्डीने कहा कि कांग्रेस पार्टी को लोकतंत्र के बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है.

6- राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का दूसरा दिन, अधिकांश बैंकों में लटके ताले, सेवाएं ठप

केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में कर्मचारी संगठनों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आज दूसरा दिन है. इसके चलते देश भर में बैकिंग सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. यूएफबीयू ने कहा है कि हड़ताल को लगभग 10 लाख कर्मचारियों और अधिकारियों का समर्थन हासिल है. सोमवार को भी हड़ताल का व्यापक प्रभाव देखा गया था.

7- दमन और दीव : फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

केंद्र शासित प्रदेश के डाभेल इलाके में के कंपनी में तड़के आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उसपर काबू पाने में छह घंटे लगे. हालांकि राहत की बात यह कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

8- भारत-फिनलैंड वर्चुअल समिट : प्रधानमंत्री सना मरीन के साथ पीएम मोदी करेंगे वार्ता

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (मंगलवार) फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन के साथ शिखर वार्ता करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी और सना मरीन द्विपक्षीय संबंधों के पूरे स्पेक्ट्रम को कवर करेंगे और दोनों देशों के आपसी हित के लिए क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी करेंगे.

9- इस साल हो सकती है जनगणना, कोरोना महामारी के कारण हुई देर : गृह मंत्रालय

रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने समिति से कहा कि 2021 की जनगणना के पहले चरण का जमीनी कामकाज 2021-22 के दौरान किया जाएगा. इसकी समयसीमा अभी तक निर्धारित नहीं की गई है. जनगणना का यह चरण अप्रैल 2020 से सितंबर 2020 के बीच किया जाना था, लेकिन महामारी की वजह से नहीं किया जा सका.

10- शाह की रैली से ज्यादा लोग तो 'जेसीबी की खुदाई' देखने जुट जाते हैं : अभिषेक बनर्जी

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों के बीच वाद-प्रतिवाद जारी है. इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. बनर्जी ने कहा की शाह की रैली से ज्यादा लोग 'जेसीबी की खुदाई' देखने जुट जाते हैं उनकी प्रतिक्रिया शाह की झाड़ग्राम रैली के रद्द होने के बाद आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details