दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Nov 7, 2020, 1:02 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं

1. बिहार चुनाव : अंतिम चरण का मतदान, 11 बजे तक 19% से ज्यादा वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज 15 जिलों की 78 सीटों मतदान हो रहा है. इस चरण में 2.35 करोड़ मतदाता 1 हजार 204 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद करेंगे. इनमें 110 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. मतदान के समय की बात करें तो चार विधासभा सीटों पर सुबह सात बजे से चार बजे तक मतदान चलेगा. वहीं, अन्य 74 सीटों पर सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान किया जाएगा.

2.आईआईटी दिल्ली का दीक्षांत समारोह : पीएम का आह्वान- इज ऑफ लिविंग पर करें काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईआईटी दिल्ली के 51वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया. उन्होंने युवा वैज्ञानिकों का आह्वान करते हुए कहा कि आप देशवासियों के इज ऑफ लिविंग (ease of living) पर काम कीजिए. उन्होंने कहा कि वैश्वीकरण महत्वपूर्ण है, लेकिन इसके साथ ही खुद पर निर्भर रहना भी जरूरी है.

3.यशवर्धन कुमार सिन्हा बने नए सीआईसी, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

यशवर्धन कुमार सिन्हा ने मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) के तौर पर शपथ ली है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है.

4.भारत-इटली के बीच 15 समझौते, संबंध मजबूत करने के लिए बनी कार्ययोजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इतालवी समकक्ष गुइसेप कोंटे ने शुक्रवार को एक वर्चुअल बैठक की. इस बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 15 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.

5.यूएस राष्ट्रपति चुनाव : भारत को उम्मीद, परिणाम से संबंधों पर नहीं पड़ेगा असर

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कांटे की टक्कर दी है. वह निर्णायक राज्यों में आगे चल रहे हैं. हालांकि, मतों की गणना अभी जारी और आधिकारिक घोषणा का पूरी दुनिया को इंतजार है. भारत ने चुनाव के परिणामों से पहले कहा कि उम्मीद है कि चुनाव परिणामों से द्विपक्षीय संबंध प्रभावित नहीं होंगे.

6.राउत का नीतीश पर तंज, कहा- चुनाव में जनता उनको कर देगी रिटायर

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री अपनी पारी खेल चुके हैं और अब वक्त आ गया है कि उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए.

7.एनडीए की पासिंग आउट परेड : वायुसेना प्रमुख ने युवा सैनिकों को दिया सक्सेस मंत्र

महाराष्ट्र के पुणे में नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) के 139वें कोर्स की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई. इस समारोह में भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया भी शामिल हुए. उन्होंने युवा सैनिकों को भविष्य की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ देश के प्रति समर्पित रहकर सेवा करने का मंत्र भी दिया.

8.दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने बचाई 70 सेक्स वर्कर्स की जान

दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल ने अपनी सूझबूझ से 70 सेक्स वर्कस की जान बचाई है. दरअसल कोठा नंबर 58 के पास एक दुकान में भीषण आग लग गई थी. आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटें कोठे तक पहुंच रही थी. कोठे में तकरीबन 70 सेक्स वर्कर्स रह रहे थे. हालांकि समय रहते सभी को सुरक्षित निकाल लिया है और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. यह सभी बीट कांस्टेबल की सूझबूझ से ही संभव हो पाया.

9. 24 घंटों में 50,357 नए मामले, 577 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 84,62,081 हो गई है. देश में 5,16,632 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 78,19,887 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 53,920 मरीज ठीक हुए हैं.

10. विदेश सचिव श्रृंगला नौ से 10 नवंबर तक मालदीव का करेंगे दौरा

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला नौ से 10 नवंबर को मालदीव के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह कोरोना वायरस की स्थिति और द्विपक्षीय रिश्तों से जुड़े सभी विषयों पर वहां के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details