अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कांटे की टक्कर दी है. वह निर्णायक राज्यों में आगे चल रहे हैं. हालांकि, मतों की गणना अभी जारी और आधिकारिक घोषणा का पूरी दुनिया को इंतजार है. भारत ने चुनाव के परिणामों से पहले कहा कि उम्मीद है कि चुनाव परिणामों से द्विपक्षीय संबंध प्रभावित नहीं होंगे.
6.राउत का नीतीश पर तंज, कहा- चुनाव में जनता उनको कर देगी रिटायर
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री अपनी पारी खेल चुके हैं और अब वक्त आ गया है कि उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए.
7.एनडीए की पासिंग आउट परेड : वायुसेना प्रमुख ने युवा सैनिकों को दिया सक्सेस मंत्र
महाराष्ट्र के पुणे में नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) के 139वें कोर्स की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई. इस समारोह में भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया भी शामिल हुए. उन्होंने युवा सैनिकों को भविष्य की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ देश के प्रति समर्पित रहकर सेवा करने का मंत्र भी दिया.
8.दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने बचाई 70 सेक्स वर्कर्स की जान
दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल ने अपनी सूझबूझ से 70 सेक्स वर्कस की जान बचाई है. दरअसल कोठा नंबर 58 के पास एक दुकान में भीषण आग लग गई थी. आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटें कोठे तक पहुंच रही थी. कोठे में तकरीबन 70 सेक्स वर्कर्स रह रहे थे. हालांकि समय रहते सभी को सुरक्षित निकाल लिया है और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. यह सभी बीट कांस्टेबल की सूझबूझ से ही संभव हो पाया.
9. 24 घंटों में 50,357 नए मामले, 577 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 84,62,081 हो गई है. देश में 5,16,632 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 78,19,887 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 53,920 मरीज ठीक हुए हैं.
10. विदेश सचिव श्रृंगला नौ से 10 नवंबर तक मालदीव का करेंगे दौरा
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला नौ से 10 नवंबर को मालदीव के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह कोरोना वायरस की स्थिति और द्विपक्षीय रिश्तों से जुड़े सभी विषयों पर वहां के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा करेंगे.