दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Feb 12, 2021, 2:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पीएम पर राहुल का हमला, कहा-डरपोक हैं मोदी, सैनिकों के बलिदान को दे रहे धोखा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक प्रेस वार्ता में कहा कि गुरुवार को रक्षा मंत्री ने चीन के साथ एलएसी विवाद को लेकर संसद में बयान दिया, लेकिन अभी भी कुछ चीजों पर स्पष्टता जरूरी है. आक्रामक दिख रहे राहुल ने पीएम मोदी पर सैनिकों के साथ धोखा करने और डरपोक होने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए.

2. सदन की कार्यवाही शुरू, बजट सत्र के पहले चरण का अंतिम दिन

भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने राज्यसभा में 'राज्य सरकारों द्वारा केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं करने' को लेकर जीरो आवर नोटिस दिया है.टीएमसी सांसद अबीर रंजन विश्वास ने भी संसद के ऊपरी सदन में जीरो आवर नोटिस दिया. आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने राज्यसभा में 'बिहार में कोविड19 परीक्षण डेटा के कथित धोखाधड़ी और हेरफेर' को लेकर शून्यकाल नोटिस दिया है.

3. राज्य सभा में मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे नेता प्रतिपक्ष !

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने कहा है कि राज्य सभा में मल्लिकार्जुन खड़गे नेता प्रतिपक्ष होंगे. बता दें कि गुलाम नबी आजाद की सेवानिवृत्ति के बाद यह पद रिक्त हुआ है.

4. कृषि कानून गतिरोध का 78वां दिन, सोमवार को किसान महापंचायत में बिजनौर और मेरठ जाएंगी प्रियंका

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा 15 फरवरी को बिजनौर और मेरठ का दौरा करेंगी. जानकारी के मुताबिक अपनी यात्रा के दौरान प्रियंका किसान महापंचायत में भाग लेंगी और किसान परिवारों से मुलाकात भी करेंगी.

5. 18 फरवरी से रामोजी फिल्म सिटी में पर्यटक कर सकेंगे सैर, जानें इस बार क्या है खास

दुनिया की सबसे बड़ी रामोजी फिल्म सिटी एक बार फिर से पर्यटकों का स्वागत करने के लिए तैयार है. 18 फरवरी से यहां पर्यटन का संचालन शुरू हो रहा है. इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित सभी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. 2000 एकड़ में फैले सिने-जादू की इस अद्भूत दुनिया में कई ऐसी जगह हैं जिसे देखकर लोग अचंभित रह जाते हैं. यहां के उद्यान, मनमोहक फव्वारे और रचनात्मक मनोरंजन आपको रोमांचित कर देंगे.

6. छत्तीसगढ़ : मामूली ऑपरेशन में डॉक्टर ने निकाल ली मरीज की आंख

इमलीपारा स्थित वेगस हॉस्पिटल के ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर पर मरीज की आंख निकालने का आरोप लग रहा है. मरीज के परिजनों ने इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई है.

7. केरल विधानसभा चुनाव : उम्मीदवारों के चयन पर सीपीआई गंभीर, कड़ी शर्तों के संकेत

केरल में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की केरल राज्य कार्यकारिणी ने उम्मीदवारों पर मंथन शुरू कर दिया है. पार्टी ने जिला समितियों से उम्मीदवारों की सूची मंगवाई है. माना जा रहा है कि दो-तीन बार चुनाव लड़ चुके लोगों को इस बार टिकट नहीं दिया जाएगा. हालांकि, उम्मीदवार के जीतने की संभावना के आधार पर इसमें कुछ अपवाद भी शामिल हो सकते हैं.

8. उत्तराखंड ग्लेशियर हादसा : छठे दिन युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन, अब तक 36 शव बरामद

चमोली में आई भीषण आपदा को लेकर जहां एक तरफ बचाव और राहत का काम चल रहा है तो वहीं आपदा के कारणों और भविष्य के जोखिम को लेकर शोध किया जा रहा है. उत्तराखंड सरकार ने नौ अलग-अलग शोध संस्थाओं की एक टीम गठित की है, जोकि इस आपदा के कारण और भविष्य के जोखिमों को लेकर एक विस्तृत शोध करेगी और अपनी रिपोर्ट उत्तराखंड सरकार को सौंपेगी.

9. जी विजयालक्ष्मी बनीं जीएचएमसी महापौर, टीआरएस से ही डिप्टी भी, सीएम ने दीं शुभकानाएं

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएमएचसी) के चुनाव में टीआरएस की विजयलक्ष्मी आर. गडवाल ने महापौर और मोथे श्रीलता ने उपमहापौर पद पर जीत हासिल की. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से हैदराबाद की छवि बढ़ाने के लिए काम करने के लिए कहा.

10. पीएम मोदी के बयान से उद्योग जगत के आत्मविश्वास में वृद्धि : CII

भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष उदय कोटक ने एक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री ने निजी क्षेत्र की भूमिका को संसद में अपने वक्तव्य में जो मान दिया है उससे हर उद्यमी का उत्साह बढ़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details