दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो करीब एक दशक में सबसे कम तापमान है. वैसे तो नवंबर महीने का औसत न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस होता है.
6. पिछले 24 घंटे में 41,810 हजार से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव केस, 496 मौतें
भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41,810 नए मामले सामने आए हैं. इसले अलावा पिछले 24 घंटे में ही 496 लोगों की मौत भी हुई है. देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4,53,956 हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 93,92,920 तक पहुंच गए हैं. इनमें ठीक होने वाले 88,02,267 की संख्या भी शामिल है. पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 42,298 रही. नवीनतम आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.
7. छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमला, 7 जवान घायल, एक शहीद
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) ब्लास्ट किया. इसमें CRPF 206 कोबरा बटालियन के 8 जवान घायल हो गए. इलाज के दौरान कोबरा बटालियन के असिसटेंट कमांडेट नितिन भालेराव शहीद हो गए. शहीद नितिन भालेराव नासिक महाराष्ट्र के मूल निवासी थे. 7 घायलों का इलाज जारी है. घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
8. हिमाचल में बनेगी रूस की कोरोना वैक्सीन, जल्द शुरू हो सकता है उत्पादन
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र BBN में रूस की कोरोना वैक्सीन बनेगी. उत्तर भारत में वैक्सीन बनाने वाली पनेशिया कंपनी में इसका उत्पादन जल्द शुरू हो सकता है.
9. 29 नवंबर का इतिहास : जेआरडी टाटा का निधन, फिलिस्तीन को यूएन से मिली मान्यता
29 नवंबर का दिन कहने को तो साल के बाकी दिनों की तरह 24 घंटे का एक सामान्य दिन है, लेकिन मुंबई पर आतंकवादी हमले की काली छाया आखिरकार 29 नवंबर, 2008 को उस समय हटी, जब एनएसजी कमांडो दस्ते ने ताज होटल को आतंकियों के कब्जे से मुक्त कराया और कई घंटे से आतंकी पाश में बंधी मुंबई को राहत मिली.
10.एंड्रॉयड टीवी एप में अब यूट्यूब के लिए मिलेगा 8K वीडियो प्लेबैक
एंड्रॉयड टीवी के नवीनतम अपडेट में यूट्यूब के लिए कुछ सीमित डिवाइसों में ही 8K स्ट्रीमिंग की सेवा शुरू की गई है. इससे एंड्रॉयड 10 या उससे बाद के संस्करणों पर यूट्यूब टीवी को चलाया जा सकेगा.