दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - राज्य सभा में जोरदार हंगामा

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Feb 2, 2021, 1:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बजट सत्र के तीसरे दिन राज्य सभा में जोरदार हंगामा, कार्यवाही स्थगित

किसानों के मुद्दों को लेकर राज्य सभा में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. हंगामा नहीं थमने के कारण राज्य सभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है.

2. कृषि कानूनों पर गतिरोध का 68वां दिन, राहुल बोले- दीवारें नहीं, पुल बनाए भारत सरकार

गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर पर पुलिस के सुरक्षा इंतजाम को लेकर प्रियंका गांधी ने तंज कसा है. उन्होंने वीडियो ट्वीट कर सवाल किया, 'प्रधानमंत्री जी, अपने ही किसानों से युद्ध ?'

3. ट्विटर ने भारत में कई हाई-प्रोफाइल खातों को निलंबित किया

ट्विटर ने भारत में कई हाई-प्रोफाइल खातों को किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान गलत सूचना फैलाए जाने की आशंका के कारण निलंबित कर दिया है.

4. नगालैंड के लोकायुक्त देंगे इस्तीफा, सुप्रीम कोर्ट से मिली अनुमति

नगालैंड के लोकायुक्त जस्टिस उमा नाथ सिंह के इस्तीफा देने का रास्ता साफ हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पद छोड़ने की अनुमति दे दी है. सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने सोमवार को नगालैंड के लोकायुक्त न्यायमूर्ति उमा नाथ सिंह की याचिका पर सुनवाई के बाद उनके इस्तीफे को लेकर आदेश पारित किया.

5. बजट 2021-22 के दूसरे दिन भी शेयर बाजार में तेजी, 50 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स

वित्त वर्ष 2021-22 के लिए संसद में बजट पेश किए जाने के दूसरे दिन भी शेयर बाजार में सकारात्मक रूख दिखा. बाजार सेंसेक्स में 979 अंकों की उछाल के साथ खुला, जबकि निफ्टी में 356 अंकों की उछाल दर्ज की गई.

6. गुजरात नगर निकाय चुनाव : 142 कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

इस महीने के अंत में दो चरणों में होने वाले स्थानीय नगर निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस ने अहमदाबाद को छोड़कर पांच नगर निगमों के विभिन्न वार्डों के लिए 142 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. भाजपा ने अभी तक चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची घोषित नहीं की है.

7. हैदराबाद में ईडी की बड़ी कार्रवाई, ₹ 130 करोड़ की संपत्ति अटैच

मनी लॉन्ड्रिंग जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय ने हैदराबाद स्थित विभिन्न आभूषण घरानों और उनके प्रवर्तकों की ₹ 130 करोड़ से अधिक की संपत्ति को अटैच किया है. यह मामला 2016 में की गई नोटबंदी के दौरान हुई कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ा है.

8. मध्य प्रदेश : एमडीएमए ड्रग्स मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर एमडीएमए ड्रग्स मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. कहा जा रहा है कि दोनों आरोपी ड्रग्स मामले में कई खुलासे कर सकते हैं.

9. आदिवासी मंत्रालय के लिए ₹ 7524 करोड़ का आवंटन, 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी

आम बजट 2021 में आदिवासी मंत्रालय को 7524 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. इस बार विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूहों (पीवीटीजी) के विकास के लिए 250 करोड़ रुपये रखे गए हैं.

10. मानव जाति के लिए खतरा बन रहा है समुद्री प्रदूषण

जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ZSI) के पूर्व निदेशक, शोधकर्ता के वेंकटरमन के अनुसार बढ़ते समुद्री प्रदूषण से मानव जाति के लिए खतरा पैदा हो रहा है. यदि इस खतरे से निपटने के लिए तैयारी नहीं की गई, तो यह मानव जाति के लिए एक बड़ा खतरा बन जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details