दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Nov 15, 2020, 1:05 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. नहीं रहे दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी, कोलकाता में निधन

दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी का आज कोलकाता के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे. सौमित्र कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक हो गए थे, लेकिन उन्हें कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

2. दिल्ली में कोरोना की समीक्षा के लिए शाह ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक

दिल्ली में कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए संकट की समीक्षा के लिए अमित शाह ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. इसमें उपराज्यपाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और सीएम केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे.

3. बिहार में एनडीए की बैठक, राजनाथ की मौजूदगी में चुने जाएंगे मुख्यमंत्री !

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद राज्य में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है. नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल की बैठक में नेता चुना गया.

4. झारखंड गठन के 20 साल, उपराष्ट्रपति-पीएम ने दी शुभकामनाएं

बिहार से अलग होने के बाद तत्कालीन सूबे की सरकार ने वित्तीय वर्ष 2001-02 के लिए 7,174.12 करोड़ रुपये के बजट का खाका तैयार किया. तब झारखंड में प्रति व्यक्ति आय 10 हजार 451 रुपये हुआ करती थी. सरकार की ओर से आर्थिक, सामाजिक और कई क्षेत्रों में लगातार विकास किया गया. नतीजतन प्रति व्यक्ति आय में भी लगातार इजाफा होता गया और सूबे में विकास का ग्राफ ऊपर और गरीबी का सूचकांक नीचे होता गया.

5. पाक के खिलाफ मानवाधिकार उल्लंघन का मुद्दा उठाया जाएगा : बीएसएफ आईजी

पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन करने के मामले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक (आईजी) राजेश मिश्रा ने कहा है कि यह मानवाधिकार उल्लंघन का मुद्दा है. उन्होंने कहा कि पाक के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकार उल्लंघन का मुद्दा उठाया जाना चाहिए.

6. पूर्वी एशिया बैठक में बोले विदेश मंत्री, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का सम्मान जरूरी

जयशंकर ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए हाल ही में कई देशों की ओर से घोषित नीतियों का हवाला देते हुए कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय सहयोग को लेकर प्रतिबद्धता हो तो विभिन्न दृष्टिकोण का समायोजन रखना कभी चुनौतीपूर्ण नहीं होगा.जयशंकर ने ईएएस के महत्व को दोहराया और अंतरराष्ट्रीय कानूनों की अनुपालना, क्षेत्रीय अखंडता एवं संप्रभुता का सम्मान करने और नियम आधारित वैश्विक व्यवस्था को प्रोत्साहित करने की जरूरत पर जोर दिया.

7. आज बंद होंगे गंगोत्री धाम के कपाट, जानिए कितने श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन

आज गंगोत्री धाम के कपाट विधि-विधान के साथ दोपहर 12:15 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. उसके बाद मां गंगा की डोली आर्मी बैंड और ढोल-दमाऊ के साथ अपने शीतकालीन प्रवास मुखबा के लिए रवाना होगी.

8. दीपावली के जश्न के बाद दिल्ली की हवा में घुला 'जहर'

दीपावली के जश्न के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली प्रदूषण की मार झेल रही है. राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर शनिवार रात को दीपावली समारोह के दौरान पटाखे जलाए गए. इसके बाद हवा में घुले बारुद के कारण हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में आ गई है.

9. पिछले 24 घंटे में 41,100 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 447 लोगों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. त्योहारों के सीजन में डॉक्टरों ने अलर्ट रहने की बात कही है. इसके बावजूद कई जगहों पर शारीरिक दूरी और फेस मास्क जैसे बुनियादी मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है. रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबित 41,100 नए कोरोना संक्रमण केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 447 लोगों की मौत भी हुई है.

10. बिहार : रोहतास में आठ वर्षीय मासूम से दरिंदगी के बाद हत्या

रोहतास से दीपावली के दिन मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जहां एक आठ साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद आरोपी ने हत्या कर डाली और शव को बक्से में छिपा दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने पहले तो आरोपी को पकड़ लिया फिर जम कर धुनाई कर डाली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details