दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Mar 19, 2021, 1:04 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. हिना हनीफा : परिवार ने तोड़े संबंध, हाई कोर्ट से मिला इंसाफ, अब आईपीएस बनने का लक्ष्य

एनसीसी में दाखिला लेने के लिए अदालत से मंजूरी मिलने के बाद ट्रांसवुमन हिना हनीफा सभी के लिए प्रेरणा श्रोत बनना चाहती हैं. परिवार के संबंध तोड़ लेने के बाद भी हिना का हौसला बरकरार रहा और केरल उच्च न्यायालय ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए हनीफा को एनसीसी में शामिल होने की मंजूरी दी. अब हिना कहती हैं कि वे भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के रूप में अपना करियर बनाना चाहती हैं.

2. अच्छी खबर : कोरोना एंटीबॉडी के साथ जन्मी बच्ची, डॉक्टरों को बंधी उम्मीदें

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक ऐसी बच्ची का जन्म हुआ है, जिसके रक्त में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने वाली एंटीबॉडी है. बच्ची की मां को करीब तीन सप्ताह पहले कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई थी.

3. महिला आईपीएस अधिकारी के यौन उत्पीड़न मामले में डीजीपी निलंबित

महिला आईपीएस अधिकारी के यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी पूर्व विशेष पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को निलंबित कर दिया है. बता दें तमिलनाडु दौरे के दौरान महिला आईपीएस का यौन उत्पीड़न किया गया था. जिसके बाद महिला आईपीएस ने विशेष डीजीपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

4. पश्चिम बंगाल में ममता की राह कठिन, जीत हुई तो तय होगी उनकी राष्ट्रीय भूमिका

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव भाजपा बनाम अन्य हो चुका है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भगवा पार्टी का यह सबसे आक्रामक अभियान है. जिनका तीसरा कार्यकाल उनकी राष्ट्रीय भूमिका को बढ़ा सकता है. पश्चिम बंगाल चुनाव पर जीत-हार के राजनैतिक निहितार्थ को बता रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार अमित अग्निहोत्री...

5. लोकसभा में खान और खनिज से जुड़े विधेयक पर चर्चा

संसद के बजट सत्र में आज लोक सभा में प्रश्नकाल की शुरुआत के बाद कपड़ा मंत्रालय, पर्यावरण मंत्रालय व कुछ अन्य विभागों-मंत्रालयों से जुड़े अहम सवाल पूछे गए. संबंधित मंत्रियों ने लोक सभा के पटल पर सांसदों के सवालों के जवाब दिए.

6. पिछले 24 घंटे में 39,726 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 154 मौतें

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में 39,726 से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. देश में संक्रमितों की संख्या 1,15,14,331 हो गई है. वहीं 154 और लोगों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,59,370 हो गई है.

7. पश्चिम बंगाल : भाजपा में 'बागियों' को तरजीह, सांसदों-सितारों पर भी लगे दांव

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 157 उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी नें अन्य दलों के साथ-साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकल रॉय, सांसद जगन्नाथ सरकार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा व लोक गायक असीम सरकार को भी मैदान में उतारा है. सूची में 19 महिलाओं के नाम भी शामिल हैं. उम्मीदवारों की सूची में 17 मुस्लिम चेहरे भी शामिल हैं.

8. अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यम का अशोका यूनिवर्सिटी से इस्तीफा

अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यम ने हरियाणा की सोनीपत अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पद से इस्तीफा दे दिया है. भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में पूर्व में मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे सुब्रमण्यम ने जुलाई 2020 में इस संस्थान में अर्थशास्त्र विभाग में प्रोफेसर के तौर पर काम शुरू किया था.

9. गुजरात : वड़ोदरा की रसायन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

गुजरात में वड़ोदरा के सावली गोठड़ा के पास एक कंपनी में भीषण आग लगने की वजह से 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जबकि 6 अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सावली जन्मोत्री सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है.

10. हिरेन मौत मामला : फडणवीस पर शिवसेना नेता का पलटवार, कहा- हर जांच के लिए तैयार

एंटीलिया और मनसुख हिरेन हत्या मामले में महाराष्ट्र पुलिस अधिकारी सचिन वाजे से जुड़ी खबरों से ऐसा लग रहा है कि मामला बहुत उलझा हुआ है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. इसी बीच शिवसेना नेता अनिल परब ने कहा है कि हिरेन की मौत या एंटीलिया मामले में सरकार किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details