दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - टॉप 10 राष्ट्रीय खबरें

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

टॉप 10 न्यूज
टॉप 10 न्यूज

By

Published : Jun 28, 2021, 7:00 PM IST

  • सरकार ने दिया 6.29 लाख करोड़ का राहत पैकेज : वित मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार ने 6.29 लाख करोड़ के राहत पैकेज का एलान किया है. इसमें कोरोना वायरस (कोविड-19) से प्रभावित क्षेत्रों को 1.1 लाख करोड़ रुपये के लोन गारंटी स्कीम का प्रमुख है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक टूर-ट्रैवल के लिए भी राहत पैकेज का एलान किया गया है. मेडिकल की सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं.

  • राज्यपाल धनखड़ पर सीएम ममता का बड़ा हमला, बताया भ्रष्ट आदमी

राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) को ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने भ्रष्ट आदमी बताया है. उन्होंने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि वह (जगदीप धनखड़) एक भ्रष्ट व्यक्ति हैं, उनका नाम 1996 हवाला जैन मामले की चार्जशीट में भी था.

  • पंजाब कांग्रेस कलह : नवजोत सिंह सिद्धू दिल्ली तलब

पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress ) में बढ़ती खींचतान के बीच पार्टी हाईकमान ने पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को दिल्ली बुलाया है. इस बात की जानकारी सूत्रों से पता चली है.इस पहले पंजाब इकाई में कलह को पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने आवास पर पंजाब के कई नेताओं के साथ मंथन किया था.

  • वित्त मंत्री को अर्थव्यवस्था की समझ नहीं, फिर दी 'कर्ज की खुराक' : कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने संवाददाताओं से कहा कि वित्त मंत्री जी के संवाददाता सम्मेलन को मैंने गौर से सुना. आज अर्थव्यवस्था की बुनियादी समस्या- कम जीडीपी, अधिक महंगाई, कम मांग और बढ़ती बेरोजगारी है. लेकिन यही बात वित्त मंत्री जी को समझ नहीं आ रही है. आज फिर उन्होंने इस बारे में कोई बात नहीं की.

  • जम्मू हमला: आतंकी गतिविधियां चिंताजनक, मुंहतोड़ जवाब दे सरकार- CM केजरीवाल

जम्मू के टेक्निकल एयरपोर्ट पर हुए धमाकों पर सीएम केजरीवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि जम्मू कश्मीर समेत देश एवं हमारे जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.

  • 50 देशों ने को-विन में दिखाई रुचि, सॉफ्टवेयर साझा करेगा भारत : आरएस शर्मा

कोविड-19 टीका अभियान के लिए अधिकार प्राप्त समूह के अध्यक्ष डॉ आरएस शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को सॉफ्टवेयर का एक ओपन सोर्स संस्करण तैयार करने और इसमें रुचि दिखाने वाले किसी भी देश को मुफ्त मुहैया कराने का निर्देश दिया है. शर्मा ने कहा कि कोविन मंच इतना लोकप्रिय हो गया है कि मध्य एशिया, लातिनी अमेरिका, अफ्रीका के करीब 50 देशों ने कोविन जैसी प्रणाली में रुचि दिखाई है.

  • ट्विटर की वेबसाइट पर भारत का गलत नक्शा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख को दिखाया अलग देश

नए आईटी नियमों (IT rules) के अनुपालन को लेकर भारत सरकार (Indian government ) के साथ जारी गतिरोध के बीच ट्विटर की वेबसाइट भारत का गलत नक्शा (map of India) दिखा रही है, जिसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग देश के रूप में दिखाया जा रहा है.

  • प्रशांत भूषण का विवादास्पद ट्वीट, 'वैक्सीन लगवाने से मरने की संभावना अधिक'

कोरोना वैक्सीन को लेकर विवाद थम नहीं रहा है. इस बीच वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण के ट्वीट से नया बखेड़ा गया है. उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि स्वस्थ युवकों में कोरोना के कारण गंभीर प्रभाव या मौत की संभावना बहुत कम होती है. लेकिन वैक्सीन लगने के कारण उनके मरने की संभावना अधिक हो जाती है. इसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है.

  • कोविड-19 की दूसरी लहर अभी भी कम नहीं हुई : आईसीएमआर

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research ) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव (Dr Balram Bhargava) ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के उचित व्यवहार को अपनाने में ढिलाई देश के लिए एक गंभीर चुनौती बन सकती है. क्योंकि देश के 80 जिलों में अभी भी उच्च सकारात्मकता है.

  • भाजपा से गठबंधन के बिना यूपी में 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जेडीयू

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) को लेकर बिहार में भी सियासी सुगबुगाहट तेज होने लगी है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू भी मजबूती से यूपी चुनाव लड़ने की तैयारी में है. महासचिव केसी त्यागी (KC Tyagi) ने कहा है कि हम वहां 200 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details