दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 national news
top 10 national news

By

Published : Dec 5, 2020, 9:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1-बेनतीजा रही किसानों के साथ बैठक, सरकार ने ठोस प्रस्ताव के लिए मांगा समय

किसानों और केंद्र सरकार के बीच पांचवें दौर की बैठक बेनतीजा रही. बैठक से पहले किसानों ने अपना रुख साफ कर दिया था. केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आठ दिसंबर को 'भारत बंद' का एलान किया है. बैठक में सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, खाद्य मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोमप्रकाश थे.

2-दो खुराकों का टीका है कोवैक्सिन, अनिल विज को पहली खुराक ही दी गई थी : स्वास्थ्य मंत्रालय

अनिल विज को 20 नवंबर को भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन टीके की पहली खुराक दी गई थी. उन्हें शनिवार सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. विज को अंबाला छावनी के सिविल हस्पताल में भर्ती किया गया है. कोवैक्सीन दो खुराक वाला टीका है. पहली खुराक के 28 दिनों बाद दूसरी खुराक दी जाती है. इस बीच की अवधि में कोई सुरक्षा नहीं होती.

3-हाईवे पर बसा मिनी पंजाब, न ठंड की चिंता न कोरोना का खौफ

कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शनों के दौरान दिल्ली की टीकरी बॉर्डर किसी गांव की तरह दिखाई दे रहा है. यहां ट्रैक्टरों की एक लंबी कतार लगी है, जिस पर तंबू लगे हैं. कहीं खाना बनाने के लिए सब्जियां काटी जा रही हैं, तो कहीं किसानों के इलाज के लिए चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं.

4-सात दिसंबर को आगरा मेट्रो का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात दिसंबर को आगरा मेट्रो रेल परियोजना (एपीआरपी) के प्रथम चरण के निर्माण कार्य का डिजिटल माध्यम से शुभारंभ करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

5-कृषि कानून : द्रमुक की पीएम से अपील, प्रदर्शनकारी किसानों से करें वार्ता

कृषि कानूनों के विरोध में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. इसको लेकर द्रमुक ने प्रधानमंत्री से प्रदर्शनकारी किसानों से बातचीत करने के अपील की है. पढ़ें पूरी खबर...

6-किसान आंदोलन : जूठन में 'भविष्य' तलाशता बचपन

अन्नदाता किसान अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं. दिल्ली-गाजीपुर यूपी बॉर्डर पर किसानों का जमावड़ा है. सभी की निगाहें किसानों और सरकार के रुख पर हैं, लेकिन इस तमाम तामझाम के बीच जूठन में रोजी-रोटी तलाशती बच्चियों की तरफ किसी का ध्यान नहीं है.

7-हैदराबाद का नाम भाग्यनगर किया जाए : भाजपा तेलंगाना अध्यक्ष

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय ने हैदराबाद महानगर चुनावों में 48 सीटों पर जीत की सराहना की है. उन्होंने कहा, कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं ने मजबूती से काम किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, हैदराबाद के नाम में बदलाव की मांग में कोई कमी नहीं है.

8-तृणमूल विधायक हत्या मामले में भाजपा नेता मुकुल रॉय को आरोपी बनाया गया

तृणमूल विधायक की हत्या के मामले में पूरक आरोप पत्र दायर किया गया है. इसमें भाजपा नेता मुकुल रॉय को आरोपी बनाया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

9-10 दिसंबर को संसद की नई इमारत की नींव रखेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद की नई इमारत का 10 दिसंबर को नींव रखेंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने संसद भवन की इमारत से जुड़ी जानकारियां भी दीं. पढ़ें विस्तार से...

10-विरोध प्रदर्शन करना किसानों का अधिकार : संयुक्त राष्ट्र

भारत में किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन लोगों का अधिकार है और उन्हें विरोध करने से रोका नहीं जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details