हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. देशभर में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की सप्लाई जारी, 16 जनवरी से टीकाकरण
कोविड वैक्सीन की खेप केरल के कोच्चि पहुंची है. पुणे के सेरम इंस्टीट्यूट से 1,80,000 टीके लाए गए हैं. इसे विशेष वाहनों में कोच्चि के क्षेत्रीय संग्रहण केंद्र में भेजा जाएगा. यह टीका दोपहर में एर्नाकुलम जनरल अस्पताल में क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर से निकटवर्ती जिलों में भेजा जाएगा. विशिष्ट तापमान पर व्यवस्थित 15 पेटियों में टीके की 1.80 लाख खुराक लाई गई है. एक पेटी में 12,000 खुराक हैं. टीके को क्षेत्रीय स्टोर से पलक्कड़, कोट्टायम, त्रिशूर, इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों में भेजा जाएगा.
2. अयोध्या विवादित ढांचा विध्वंस मामले में दो सप्ताह के लिए टली सुनवाई
अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत सभी 32 दोषियों को बरी किए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुनवाई थी लेकिन लखनऊ बेंच ने दो सप्ताह के लिए सुनवाई टाल दी है.
3. उत्तर भारत में शीतलहर, दिल्ली-NCR में घना कोहरा, पांच राज्यों में ऑरेंज अलर्ट
सर्दी का सितम लगातार जारी है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने उत्तरी मैदानी क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान इन क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है.
4. शरद पवार से मिले सोनू सूद, BMC ने अभिनेता को बताया 'आदतन अपराधी'
बीएमसी ने मुंबई हाईकोर्ट में सोनू सूद के खिलाफ एफिडेविट दाखिल किया. बीएमसी ने अपने हलफनामा में अभिनेता को 'आदतन अपराधी' बताया है. सोनू पर बिना अनुमति रिहायशी इमारत को होटल में तब्दील करने का आरोप है.
5. शहादत से नहीं, लेकिन ट्रैक्टर रैली से शर्मिंदा हो रही मोदी सरकार : राहुल
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर कटाक्ष करते रहते हैं. एक बार फिर राहुल ने ट्वीट के जरिये केंद्र सरकार के घेराव करते हुए कहा कि 60 से ज्यादा अन्नदाताओं की शहादत से मोदी सरकार शर्मिंदा नहीं हुई लेकिन ट्रैक्टर रैली से इन्हें शर्मिंदगी हो रही है.
6. किसान आंदोलन 49वां दिन : लोहड़ी पर कृषि कानूनों की प्रतियां जलाएंगे प्रदर्शनकारी
दिल्ली सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि वह बुधवार को लोहड़ी के मौके पर प्रदर्शनस्थलों पर नए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाएंगे. वसंत की शुरुआत में अधिकतर उत्तर भारत में लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है.
7. गाय ने महिला पर किया हमला, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO
सिर्फ 40 सेकेंड में गाय ने महिला पर 56 से ज्यादा बार सींग और पैरों से हमला किया. इतना ही नहीं, जब किसी तरह महिला ने अपनी जान बचाई तो गाय ने वहां मौजूद एक दूसरी महिला पर भी ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
8. हैदराबाद से दिल्ली पहुंची कोवैक्सीन की पहली खेप
देश में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की शुरुआत टीकाकरण के रूप में 16 जनवरी से हो रही है. इसके लिए स्वदेशी कोरोना के टीकों को देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया जा रहा है. इसी क्रम में देश में बनी भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन की पहली खेप आज हैदराबाद से दिल्ली पहुंच गई है.
9. क्या वॉट्सएप का विकल्प बनेंगे सिग्नल या टेलीग्राम, जानें फीचर्स
वॉट्सएप की नई गोपनीयता नीतियों में बदलाव के साथ ही यह सवाल उठा है कि सिग्नल या टेलीग्राम में से किस ऐप का उपयोग सही होगा. साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट और साइबर सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के डायरेक्टर जनरल, कर्नल इंद्रजीत सिंह ने दोनों ऐप के फीचर्स के बारे में विस्तार से बताया है. जैसे सिग्नल ऐप आपके व्यक्तिगत डेटा को एकत्र नहीं करता है. साथ ही, यह आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट को एक्सेस करने के लिए अनुमति मांगता है. वहीं अगर टेलीग्राम की बात करें, तो टेलीग्राम पर आप ई2ई एन्क्रिप्शन चैट कर सकते हैं और इनका उपयोग केवल 'सीक्रेट चैट' में किया जाता है. इसके अलावा, चैट हिस्ट्री जैसी कई अन्य सुविधाएं भी टेलीग्राम पर उपलब्ध हैं.
10. कर्नाटक मंत्रिमंडल का विस्तार आज, ये सात नए मंत्री लेंगे शपथ
कर्नाटक मंत्रिमंडल विस्तार को बीजेपी हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बाद आज (बुधवार) को शपथ ग्रहण समारोह पूरा होगा. बीएस येदियुरप्पा ने कहा, हमनें अभी राज्यपाल को सूची भेजी है. इस सूची में मुर्गेश निरानी, उमेश कट्टी, अंगारा, सीपी योगेश्वर, अरविंद लिंबावली, एमटीबी नागराज, शंकर आर का नाम शामिल हैं, जो आज राजभवन में दोपहर 3.30 बजे मंत्रियों के रूप में शपथ लेंगे.