दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Dec 25, 2020, 7:14 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. नौ करोड़ किसानों के खाते में जमा होंगे ₹18 हजार करोड़, पीएम मोदी जारी करेंगे किस्त

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत मिलने वाले वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि एक बटन दबाकर मोदी नौ करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये हस्तांतरित करेंगे.

2. साल 2020 : भारत-अमेरिका संबंधों के लिए 'मील का पत्थर'

भारत और अमेरिका के बीच के संबंधों के बारे में बात करें तो यह सबसे उच्च स्तर पर हैं. यह 2020 में हुआ. इस साल की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के ऐतिहासिक दौरे पर आए थे. इसके बाद कोविड-19 महामारी के दौरान दोनों देशों के बीच साझेदारी को गति मिली. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले भारत और अमेरिका के बीच मंत्री स्तरीय वार्ता भी हुई. इससे दोनों के संबंधों में और मजबूती आई.

3. भारत-चीन तनाव : ड्रैगन अब भी नहीं आ रहा बाज, भारतीय सेना सतर्क

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच कई महीनों से तनाव चल रहा है. तनाव कम करने के लिए दोनों देश के बीच कई दौर की वार्ताएं भी हो चुकी हैं, लेकिन किसी का भी सही हल नहीं निकल सका है. इसके अलावा भारत और चीन के विदेश मंत्री के बीच मॉस्को में पांच सूत्रीय फॉर्मूले पर सहमति बनी थी, लेकिन चीन इस फॉर्मूले को रत्तीभर भी पालन नहीं कर रहा है. यह दिखावा करते हुए कि इस प्रकार की स्थिति दोनों देशों के लिए ठीक नहीं है, चीन अपनी कुटिल चाल चल रहा है. एक तरफ तो तनाव कम करने के लिए सहमति जताता है, तो वहीं दूसरी ओर तनाव बढ़ाने के नए-नए बहाने खड़े कर रहा है.

4. टीआरपी भ्रष्टाचार मामले में बार्क के पूर्व कार्यकारी अधिकारी गिरफ्तार

टेलिविजन रेटिंग प्वाइंट (टीआरपी) के कथित घोटाला मामले में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने पार्थ दासगुप्ता को गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने बताया कि दासगुप्ता को शुक्रवार को यहां एक अदालत में पेश किया जाएगा.

5. सरकार ने किसान संगठनों को बातचीत का न्योता भेजा

कृषि कानूनों के विरोध में 29 दिनों से किसान आंदोलन जारी है. इस मुद्दे को हल करने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने 40 किसान संगठनों को पत्र लिखा है. सरकार ने कहा कि एमएसपी पर लिखित में आश्वासन देने के लिए तैयार है. इसके साथ ही अगले दौर की वार्ता के लिए भी तैयार किया.

6. न्यू कोरोना स्ट्रेन के लिए 6 जांच घर चिह्नित, जायडस कैडिला ने तीसरे तरण के ट्रायल की अनुमति मांगी

भारत भर में छह प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से जुड़ी जांच की जाएगी. यूनाइटेड किंगडम (यूके) से आने के बाद कोरोना वायरस (COVID-19) पॉजिटिव पाए जाने यात्रियों के नमूने इन प्रयोगशालाओं को भेजे जा रहे हैं. कोरोना से जुड़े एक अन्य घटनाक्रम में जायडस कैडिला ने कोविड-19 टीके के तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण के लिये सरकर से मंजूरी मांगी है.

7. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वाम दलों के साथ लड़ेगी कांग्रेस

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वाम दलों के साथ लड़ेगी कांग्रेस. इस बात की जानकारी अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट करते हुए दी

8. हैदराबाद ओल्ड सिटी असामाजिक तत्वों का अड्डा : तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष

तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बी संजय कुमार ने कहा है कि हैदराबाद का 'ओल्ड सिटी' क्षेत्र असामाजिक तत्वों का घर बन गया है. अगर राज्य सरकार ओल्ड सिटी को 15 मिनट के लिए पुलिस के हाथ में दे दे तो पुलिस असामाजिक तत्वों को बाहर निकाल देगी.

9. भाजपा विरोधी होने के कारण अमर्त्य सेन को बनाया जा रहा निशाना : ममता

अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन की शांतिनिकेतन स्थित संपत्ति को लेकर उत्पन्न विवाद के सवाल पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें भाजपा विरोधी रुख रखने की वजह से निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विश्व भारती विश्वविद्यालय के प्रशासन ने शताब्दी समारोह में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया.

10. दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के आठ कुत्तों को दी गई विदाई

सीआईएसएफ की दिल्ली मेट्रो इकाई में 10 साल तक सेवाएं देने के बाद बल के आठ कुत्तों की बृहस्पतिवार को विदाई दी गई. बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने इन कुत्तों को ऐसे 'जांबाज सिपाही' करार दिया, जिन्होंने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी शिद्दत के साथ अपने दायित्व का निर्वहन किया. विदाई समारोह में उन्हें उनकी सेवाओं के लिए पदकों से नवाजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details