दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Jan 7, 2021, 10:08 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. US कैपिटोल में ट्रंप समर्थकों का हंगामा, पुलिस के साथ झड़प में एक की मौत

अमेरिका में कैपिटोल परिसर के बाहर निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई. कैपिटोल के अंदर रक्षा के उल्लंघन की घोषणा हुई जिसके बाद झड़प हुई.

2. US हिंसा पर बोले पीएम मोदी- सत्ता का शांतिपूर्ण ढंग से हो हस्तांतरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका हिंसा पर दुख जताया है. पीएम ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि गैरकानूनी विरोध प्रदर्शनों के माध्यम से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अड़चन नहीं पैदा की जानी चाहिए.

3. आंदोलन का 43वां दिन : आज ट्रैक्टर रैली निकाल ताकत दिखाएंगे किसान

केन्द्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. आज किसान चिल्ला से ट्रैक्टर रैली निकालते हुए गाजीपुर बॉर्डर धरना स्थल पर पहुंचेंगे. भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तरुण भारद्वाज ने बताया कि नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान आज ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. किसान सरकार के साथ आठ जनवरी को होने वाली वार्ता से पहले ट्रैक्टर मार्च निकालकर अपनी ताकत दिखाएंगे.

4. US बवाल : ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने ट्रंप का अकाउंट किया लॉक

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने यूएस कैपिटोल झड़प पर टिप्पणियों के बाद 12 घंटे के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को बंद कर दिया है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ट्विटर के नियमों के उल्लंघन से ट्रंप के अकाउंट को स्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा.

5. US हिंसा : ट्रंप ने कैपिटोल के प्रदर्शनकारियों से किया 'घर जाने' का आग्रह

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक वीडियो संदेश में प्रदर्शन कर रहे अपने समर्थकों से 'घर जाने' का आग्रह किया. इस वीडियो में वे राष्ट्रपति चुनाव के बारे को लेकर बाइडेन पर हमला भी बोल रहे हैं.

6. सौरव गांगुली को आज मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

जाने-माने कार्डिक सर्जन डॉ. देवी शेट्टी ने गांगुली को देखने के लिए मंगलवार को अस्पताल का दौरा किया था और कहा था कि गांगुली को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.

7. पीएम मोदी आज दुनिया की पहली डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

हरियाणा में दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर प्रधानमंत्री रवाना करेंगे, पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे. साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य भी मौजूद रहेंगे.

8. कई राज्यों में बर्ड फ्लू का प्रकोप, केरल और हरियाणा में केंद्रीय टीमों की तैनाती

कोरोना महामारी के संकट के बीच कई राज्यों में अब बर्ड फ्लू ने भी पैर पसार लिया है. इससे प्रभावित राज्यों में सरकार फ्लू से बचाव के प्रयास कर रही है. कई राज्यों में बहु-विषयक टीमों की तैनाती की गई हैं.

9. आठ जनवरी को कोरोना टीके का दूसरा ड्राई रन, स्वास्थ्य मंत्री करेंगे बैठक

देश के सभी जिलों में 8 जनवरी को कोरोना टीके का दूसरा ड्राई रन किया जाएगा. टीकाकरण से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सभी राज्यों के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.

10. US कैपिटोल परिसर में हिंसा पर वैश्विक नेताओं ने जताई चिंता

अमेरिका में यूएस कैपिटोल परिसर के बाहर निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई. इस हिंसक विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को बंद कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details