दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - top 10

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Nov 15, 2020, 7:01 AM IST

Updated : Nov 15, 2020, 7:06 AM IST

हैदराबाद: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. दीपावली के जश्न के बाद दिल्ली की हवा में घुला 'जहर'

दीपावली के जश्न के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली प्रदूषण की मार झेल रही है. राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर शनिवार रात को दीपावली समारोह के दौरान पटाखे जलाए गए. इसके बाद हवा में घुले बारुद के कारण हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में आ गई है.

2. सौमित्र चटर्जी की हालत चिंताजनक, अंतिम प्रयास कर रहे डॉक्टर

प्रख्यात अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत बहुत नाजुक और चिंताजनक है. कोलकाता के निजी अस्पताल में सौमित्र का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम शनिवार को उनकी स्थिति बहाल करने के लिए अंतिम कोशिश कर रही है.

3. तेलंगाना सरकार का दीपावली गिफ्ट- संपत्ति कर में 50 फीसदी की माफी

तेलंगाना सरकार ने कोविड-19 के कारण लोगों की आर्थिक परेशानियों को देखते हुए दीपावली का तोहफा दिया है. सरकार ने संपत्ति कर में 50 फीसदी की माफी का एलान किया है.

4. पूर्वी एशिया बैठक में बोले विदेश मंत्री, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का सम्मान जरूरी

जयशंकर ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए हाल ही में कई देशों की ओर से घोषित नीतियों का हवाला देते हुए कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय सहयोग को लेकर प्रतिबद्धता हो तो विभिन्न दृष्टिकोण का समायोजन रखना कभी चुनौतीपूर्ण नहीं होगा. जयशंकर ने ईएएस के महत्व को दोहराया और अंतरराष्ट्रीय कानूनों की अनुपालना, क्षेत्रीय अखंडता एवं संप्रभुता का सम्मान करने और नियम आधारित वैश्विक व्यवस्था को प्रोत्साहित करने की जरूरत पर जोर दिया.

5. रोमानिया : अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, सात की मौत
रोमानिया के अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लग गई,आग ने दो कमरों को अपनी चपेट में ले लिया इस घटना में सात मरीजों की मौत हो गई.

6. देश में रही दीपावली की धूम, लोगों ने सैनिकों के सम्मान में जलाए दीये

देशभर में धूमधाम से दीपावली का पर्व मनाया गया. लोगों ने घर और आंगन में दीप जलाकर पर्व मनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोगों ने सीमा पर देश की रक्षा करने वाले वीर जवानों के सम्मान में दीप जलाए.

7. जम्मू-कश्मीर: मुजफ्फर हुसैन बेग ने पीडीपी से तोड़ा नाता

जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ नेता मुजफ्फर हुसैन बेग ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) छोड़ दी है. मुजफ्फर हुसैन बेग के इस फैसले से घाटी की राजनीति में नए समीकरण बनने की उम्मीद जताई जा रही है. माना जा रहा है कि अभी कई अन्य बड़े नेता भी पीडीपी का साथ छोड़ सकते हैं.

8. बिहार: एनडीए विधायक दल की बैठक कल, राजनाथ सिंह होंगे शामिल

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद राज्य में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है. रविवार को पटना में एनडीए विधायक दल की बैठक होनी है. इसमें विधायक दल के नेता का चुनाव होगा. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में शामिल होंगे.

9. भाजपा नेता कैलाश नारायण सारंग का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी की टीम में काम करने वाले भाजपा नेता कैलाश नारायण सारंग का आज निधन हो गया. उनके निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताते हुए उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं.

10. कल से खुलेगा सबरीमाला मंदिर, श्रद्धालुओं को दिखानी होगी कोरोना जांच रिपोर्ट

केरल में सबरीमाला स्थित भगवान अय्यप्पा मंदिर खुलने में सिर्फ एक दिन रह गया है. कोविड-19 महामारी के कारण व्यापक प्रबंध किए गए हैं. मंदिर में दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गई है.

Last Updated : Nov 15, 2020, 7:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details