दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - badaun case

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Jan 8, 2021, 1:12 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. देश में दूसरा ड्राई रन जारी, डॉ. हर्षवर्धन बोले- जल्द लोगों तक पहुंचेगी वैक्सीन

उत्तर प्रदेश और हरियाणा को छोड़कर देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सभी जिलों में आज कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किया जा रहा है.

2. सरकार के साथ बातचीत के लिए विज्ञान भवन रवाना हुए किसान नेता

अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा कि मंत्री ने कल स्पष्ट रूप से कहा था कि कृषि कानूनों को रद्द करना उन्हें मंजूर नहीं है. मुझे नहीं पता कि आज चर्चा के दौरान क्या होगा. वैसे भी, हम अच्छे की उम्मीद करते हैं और सबसे खराब तैयारी करते हैं.

3. फरवरी-मार्च में होगा भारत बायोटेक के इंट्रानेजल एंटीडोट के पहले चरण का ट्रायल

कोरोना महामारी पर रोकथाम के लिए विकसित किए गए कोरोना टीके कोवैक्सीन को आपात उपयोग की सशर्त मंजूरी दी जा चुकी है जिसके बाद भारत बायोटेक ने कहा कि वैक्सीन के पहले चरण का ट्रायल फरवरी-मार्च में शुरू किया जाएगा.

4. उत्तर प्रदेश : जहरीली शराब पीने से पांच की मौत, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के जीतगढ़ी गांव में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर है. उनका इलाज चल रहा है. पुलिस अधिकारी ने चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया.

5. वाट्सएप पर दिया तीन तलाक, हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से मांगा जवाब

पंजाब की एक महिला ने तीन तलाक दिए जाने को लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. वहीं इस मामले की शिकायत पर कार्रवाई न होने पर कोर्ट ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा है.

6. बर्ड फ्लू : केंद्र का निर्देश- अकस्मात स्थिति के लिए रहें तैयार राज्य, केरल पहुंची केंद्रीय टीम

देश में बर्ड फ्लू का कहर जारी है जिसके बाद कई राज्यों में और अधिक पक्षियों की मौत होने के मामले सामने आए हैं. प्रशासन फ्लू से बचाव के लिए कई प्रयास कर रहा है.

7. केरल : राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार, धरने पर बैठे विपक्षी विधायक

केरल विधानसभा में विपक्षी कांग्रेस नीत यूडीएफ ने शुक्रवार को बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण का बहिष्कार किया. साथ ही डॉलर तस्करी मामले में आरोपों से घिरे विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन के इस्तीफे की मांग की. बाद में प्रदर्शनकारी विधायकों ने सदन से बहिर्गमन किया और बाहर धरने पर बैठ गए.

8. देश में नए कोरोना स्ट्रेन के मामले बढ़कर हुए 82

24 घंटे में कोविड-19 के 19 हजार से कम नए मामने सामने आए और देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,04,13,417 हो गए, जिनमें से 1,00,37,398 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

9. बदायूं कांड : सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी महंत गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में महिला से रेप और हत्याकांड मामले में पुलिस ने 50 हजार के इनामी और मुख्य आरोपी महंत को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महंत गांव में ही छुपा हुआ था.

10. कर्नाटक : पानी में डूब रहे पर्यटकों की जान बचाते हैं 'ईश्वर'

कर्नाटक के उडुपी समुद्र तट पर कई पर्यटक आते हैं जो लापरवही के चलते अपनी जान को संकट में डाल देते हैं. ऐसे पर्यटकों की मदद के लिए सामने आते हैं ईश्वर, जो कई वर्षों से लोगों की जान बचा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details