पंजाब की एक महिला ने तीन तलाक दिए जाने को लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. वहीं इस मामले की शिकायत पर कार्रवाई न होने पर कोर्ट ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा है.
6. बर्ड फ्लू : केंद्र का निर्देश- अकस्मात स्थिति के लिए रहें तैयार राज्य, केरल पहुंची केंद्रीय टीम
देश में बर्ड फ्लू का कहर जारी है जिसके बाद कई राज्यों में और अधिक पक्षियों की मौत होने के मामले सामने आए हैं. प्रशासन फ्लू से बचाव के लिए कई प्रयास कर रहा है.
7. केरल : राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार, धरने पर बैठे विपक्षी विधायक
केरल विधानसभा में विपक्षी कांग्रेस नीत यूडीएफ ने शुक्रवार को बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण का बहिष्कार किया. साथ ही डॉलर तस्करी मामले में आरोपों से घिरे विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन के इस्तीफे की मांग की. बाद में प्रदर्शनकारी विधायकों ने सदन से बहिर्गमन किया और बाहर धरने पर बैठ गए.
8. देश में नए कोरोना स्ट्रेन के मामले बढ़कर हुए 82
24 घंटे में कोविड-19 के 19 हजार से कम नए मामने सामने आए और देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,04,13,417 हो गए, जिनमें से 1,00,37,398 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.
9. बदायूं कांड : सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी महंत गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में महिला से रेप और हत्याकांड मामले में पुलिस ने 50 हजार के इनामी और मुख्य आरोपी महंत को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महंत गांव में ही छुपा हुआ था.
10. कर्नाटक : पानी में डूब रहे पर्यटकों की जान बचाते हैं 'ईश्वर'
कर्नाटक के उडुपी समुद्र तट पर कई पर्यटक आते हैं जो लापरवही के चलते अपनी जान को संकट में डाल देते हैं. ऐसे पर्यटकों की मदद के लिए सामने आते हैं ईश्वर, जो कई वर्षों से लोगों की जान बचा रहे हैं.