हैदराबाद :देश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. प. बंगाल विधानसभा चुनाव, पांचवें चरण के लिए 45 सीटों पर मतदान
पश्चिम बंगाल में आज पांचवें चरण का मतदान होना है. 45 विधानसभा सीटों के लिए कुल 319 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिनमें से 281 पुरुष और 38 महिला उम्मीदवार हैं. इन 319 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 1,13,35,344 मतदाता करेंगे.
2. उपचुनाव लाइव : दो लोकसभा और 13 विधानसभा सीटों पर मतदान आज
देश के 11 राज्यों में आज दो लोकसभा और 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा. जिन दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें आंध्र प्रदेश की तिरुपति और कर्नाटक की बेलगाम लोकसभा सीट शामिल है.
3. कोरोना की वजह से तिहाड़ के कैदियों की 'पौ बारह', टेंशन में पुलिस-प्रशासन
कोरोना की वजह से दिल्ली के अपराधियों की पौ-बारह हो चुकी है. जिन्हें जेल में होना चाहिए था, वे कोरोना प्रोटोकॉल का 'आनंद' उठा रहे हैं. दरअसल, कोरोना की वजह से सरकार ने तिहाड़ के 6500 कैदियों को या तो पैरोल दे दिया, या फिर उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई. लेकिन अपराधियों ने इस ढिलाई का बेजा इस्तेमाल शुरू कर दिया है. वे फिर से आपराधिक कृत्य में शामिल हो गए हैं. लगभग आधे कैदियों ने जेल अधिकारियों को रिपोर्ट ही नहीं किया. पूरे मामले पर एक रिपोर्ट.
4. कोरोना : मौत के सरकारी आंकड़ों पर क्यों उठे सवाल, देखिए भयावह सच्चाई
प्रत्येक 24 घंटे में जारी होने वाला कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा डरा रहा है. बीते 2 दिनों से रोज 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं, जबकि दो दिनों से लगातार देशभर में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. मौत के ये आंकड़े सरकार की ओर से जारी किए गए हैं. पर, हकीकत कुछ और है.
5. क्या समय से पहले संपन्न हो जाएगा कुंभ ?