इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स सात विकेट से हराया. दिल्ली की ओर से शिखर धवन ने मैच में सर्वाधिक 85 रन बनाए.
6. हर आयु वर्ग तक कोरोना वैक्सीन की पहुंच होना समय की मांग : आईएमए
भारत में कोविड-19 वैक्सीन की बर्बादी और अनुपलब्धता के बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने शनिवार को टीकाकरण के लिए आयु सीमा मानदंड को वापस लेने की मांग दोहराई है. नई दिल्ली में ईटीवी भारत को दिए एक विशेष साक्षात्कार में आईएमए प्रेसीडेंट डॉ. जेए जयलाल ने कहा कि आयु सीमा की पाबंदी खत्म करनी चाहिए, ताकि सभी को टीका उपलब्ध हो सके.
7. जम्मू कश्मीर के रामबन जिले से महिला ड्रग तस्कर गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले से पुलिस ने शनिवार को एक महिला को नशीली दवाओं के सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया है. महिला के पास 300 ग्राम चरस जैसा नशीला पदार्थ जब्त किया गया.
8. दिल्ली : शास्त्री पार्क की फर्नीचर मार्केट में लगी आग
दिल्ली स्थित शास्त्री पार्क में एक फर्नीचर बाजार में आग लग गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
9. कोरोना की दूसरी लहर ने छीना रोजगार, मजबूर होकर महाराष्ट्र से घर लौट रहे प्रवासी
कोरोना के दूसरे लहर के चलते महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. स्थिति यह है कि रोज 50 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. इसके चलते लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई है. कारखाने बंद होने से मजदूरों का रोजगार छीन गया है. पिछले साल के लॉकडाउन से डरे मजदूर अपने घर लौट रहे हैं.
10. छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में टोटल लॉकडाउन, रायपुर में पसरा सन्नाटा
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है. रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव के बाद बेमेतरा, जशपुर, बलौदाबाजार, बालोद, धमतरी, कोरबा और रायगढ़ में टोटल लॉकडाउन का फैसला लिया गया है.